Friday, November 22, 2024
Home haryana अम्बाला छावनी को बेहतर बनाने की कोशिश में जनता का बहुत बड़ा योगदान : गृह मंत्री अनिल विज

अम्बाला छावनी को बेहतर बनाने की कोशिश में जनता का बहुत बड़ा योगदान : गृह मंत्री अनिल विज

by Newz Dex
0 comment

जनता का हाथ मेरी पीठ पर, इसलिए मैं बड़े से बड़े तूफानों से ठकरा जाता हूं : मंत्री अनिल विज

रात दो-दो बजे तक बैठ जनसमस्याएं सुनी, ताकि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूं : अनिल विज

देर शाम गृह मंत्री अनिल विज ने मंत्रणा ग्रुप द्वारा जीएमएन कालेज में आयोजित कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्ध लोगों को संबोधित किया

न्यूज डेक्स संवाददाता

अंबाला। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि “अम्बाला छावनी को बेहतर बनाने के लिए वह कोशिश कर रहे हैं और इस कोशिश में जनता का बहुत बड़ा योगदान है”। उन्होंने कहा “जनता का हाथ मेरी पीठ पर है, इसलिए वह बड़े से बड़े तूफानों से ठकरा जाते हैं और अपने शहर के लिए काम करवाकर लाते हैं”। विज बीती देर शाम जीएमएन कालेज के प्रांगण में मंत्रणा ग्रुप की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्ध लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि “वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरें इसलिए रात दो-दो बजे तक बैठकर उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी। उनके घर से जीटी रोड तक प्रदेशभर से आए लोगों की लाइन लगती है और वह शिकायतों का निवारण करते हैं ताकि उनके शहर के लोगों को गर्व रहे कि उनके द्वारा चुना गया व्यक्ति काम कर रहा है।“ उन्होंने कहा अम्बाला का जो हक था वह छीनकर लाने में कुछ हद तक कामयाब हुए हैं।

इससे पहले गृह मंत्री अनिल विज के कार्यक्रम में पहुंचने पर लोगों ने उनका स्वागत किया। गृह मंत्री विज ने सभी के बीच जाकर उनसे बातचीत और संवाद भी किया। कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने अम्बाला के मशहूर गोलगप्पों का स्वाद भी चखा। कार्यक्रम में मंत्रणा ग्रुप से जसवंत जैन, डॉ. गुरदेव सिंह, अजय अग्रवाल, डीएस माथुर, आलोक गुप्ता, डा. हरप्रकाश शर्मा सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।

छह बार विधायक बना, इसका श्रेय अम्बाला छावनी की जनता को : मंत्री अनिल विज

गृह मंत्री अनिल विज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह छह बार विधायक बने और जनता को इसका श्रेय जाता है। उन्होंने कहा जब आपने मुझे बार-बार चुना और मुझे यह अवसर दिया। अम्बाला छावनी सदा से उपेक्षित रहा, पहले जो दर्द आपके सीने में था वह दर्द मेरे सीने में भी था कि अम्बाला के लोगों का जो हक है, वह सरकारों से छीनकर ला सकें। उन्होंने कहा छावनी में बिजली व पानी तो मुख्य समस्या थी। उन्होंने अध्ययन किया तो पता चला कि पूर्व सरकारों ने अम्बाला छावनी केवल भांखड़ा से आ रही बिजली पर निर्भर था, यह हरियाणा से जुड़ा नहीं था। उन्होंने अम्बाला से शाहबाद तक 66केवी के दो सर्कट डलवाए, तेपला में 220 केवीए का सब स्टेशन बनाकर दिया और आज दूर से भी अम्बाला छावनी को बिजली मिलती है। पहले जितने धरने प्रदर्शन होते थे वह बिजली के होते थे अब पिछले कई वर्षों से लोगों को लगातार बिजली मिल रही है।

नहरी पानी उपलब्ध कराया, जल्द नई पाइप लाइन से होगी आपूर्ति : मंत्री अनिल विज

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पहले अम्बाला छावनी के ज्यादातर झगड़े पानी के नलके पर होते थे। उन्होंने पूर्व में जनसूई हेड से 18 किमी. दूर से पाइप डालकर अम्बाला छावनी के कोने-कोने तक पानी पहुंचाया। अब उन्होंने एक और पाइप लाइन को शामिल कराया है और पाइप लाइन रेलवे लाइन तक पहुंच चुकी है। केवल रेलवे की अनुमति बाकि है। उसका पानी लाकर भी घसीटपुर में डाला जाएगा। डिफेंस कालोनी तक पानी 20 फुट ऊंचा बिना मोटर चढ़ेगा। कुछ बुस्टकर तैयार हो चुके हैं और कुछ रह गए हैं ताकि हर आदमी को पानी मिल सके। बिजली व पानी की मौलिक आवश्यकता को उन्होंने अम्बाला छावनी में पूरा किया।

विकास के कई कार्य अम्बाला छावनी में करवाए : मंत्री अनिल विज

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा उन्होंने अम्बाला छावनी में सीवरेज डलवाई और इसका कार्य भी जल्द पूरा किया जाएगा। सीवरेज के साथ-साथ अम्बाला छावनी में बब्याल, मच्छौंडा, खुड्डा और 12 क्रास रोड पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगवाए। सदर क्षेत्र के सभी नाले-नालियों को बंद कर अंडरग्राउंड पाइप लाइन डलवाई जिससे मक्खी-मच्छर खत्म हुई और नालों में गंदगी भी नहीं डलेगी। शहर में कोई ओपन ड्रेन न हो इसपर वह काम कर रहे हैं।

अम्बाला एक ऐतिहासिक स्थान है और आजादी की पहली लड़ाई का जन्म अम्बाला छावनी से हुआ। अब शहीदों की याद में 450 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय शहीद स्मारक बनाया जा रहा है। दुनियाभर से लोग इस स्मारक को देखने के लिए आएंगे। कांग्रेस ने हमेशा बताया कि आजादी की लड़ाई हमने लड़ी, मगर कांग्रेस के जन्म से 28 साल पहले 1857 में आजादी का बिगुल बज गया था। इन शहीदों को नमन करने के लिए शहीद स्मारक का निर्माण किया जा रहा है।

शहीद स्मारक के साथ ही साइंस म्यूजियम बनाया जा रहा है जहां साइंस नियमों पर आधारित 350 एग्जीबिट लगाए जाएंगे। उन्होंने अम्बाला छावनी को सब डिवीजन का दर्जा दिलाया और आज यहां पुरानी लाइब्रेरी के स्थान पर नया एसडीएम आफिस तैयार है जहां लगभग सभी सरकारी दफतर चल रहे हैं और यहां नई लाइब्रेरी बनाई जहां रोज लगभग 300 बच्चे पढ़ते हैं।

बैंक स्क्वेयर के लिए 60 करोड़ का लोन मंजूर : अनिल विज

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा बैंक स्क्वेयर के लिए 60 करोड़ का लोन हरियाणा स्टेट फाइनेंशियल कारपोरेशन से लिया है और जल्द ही यह बिल्डिंग बनकर तैयार होगी। छावनी सिविल अस्पताल को नया रूप दिया गया है। पुराने सिविल अस्पताल में महज 150 ओपीडी होती थी, मगर आज यहां अस्पताल में तीन हजार से ज्यादा ओपीडी है जोकि पीजीआई के बराबर है। यहां कैथ लैब, डायलिसिस सेंटर, सीटी स्कैन, एमआरआई एवं अल्ट्रासाउंड की सुविधा है। अम्बाला ही नहीं पूरे हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया गया है। सिविल अस्पताल के समक्ष जगाधरी रोड पर एस्कलेटर लगाने की कवायद चल रही है जिससे यहां आना-जाना आसान होगा।

सिविल अस्पताल के विस्तार के लिए और 16 एकड़ जमीन सेना की लेने की प्रक्रिया चल रहा है। यहां 50 बिस्तरों का क्रिटिकल केयर सेंटर व प्रयोगशाला बनाने की योजना है। इसके अलावा स्पाइन इंजरी सेंटर और धर्मशाला बनाने की योजना भी है। इसी तरह अम्बाला छावनी में एनसीडीसी का सेंटर भी जल्द बनकर तैयार हो जोकि राष्ट्रीय स्तर का सेंटर होगा।

रिंग रोड तक बसेगा शहर, इंडस्ट्री और नए सेक्टर डिवेलप होंगे : अनिल विज

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में उन्होंने साहा रोड बनाई जिसपर बहुत राजनीति पहले हुई। लोग बनाने से पहले बोलते हैं मगर वह काम होने के बाद बोलते हैं। उन्होंने रिंग रोड मंजूर करवाई और बहुत जल्द इसका कार्य आरंभ होगा। दो ठेकेदारों को वर्क अलॉट भी हो चुका है। रिंग रोड बनने से अम्बाला रिंग रोड तक बस जाएगा और इंडस्ट्री एवं सेक्टर भी डिवेलप होंगे।

उन्होंने बाजार में मल्टीलेवल पार्किंग, ऑल वेदर स्वीमिंग पूल, जिम्नास्टिक हॉल, फुटबाल स्टेडियम, सुभाष चंद्र बोस पार्क, योगशाला, बैडमिंटन हॉल, डोमेस्टिक एयरपोर्ट, 12 हजार स्ट्रीट लाइट एवं अन्य मंजूर करवाए जिनमें से कई पूरे हो चुके हैं जबकि कुछ पूरे होने वाले हैं। विज ने कहा पहले लोग अम्बाला से चंडीगढ़ घूमने जाते थे, मगर आज चंडीगढ़ से लोग अम्बाला छावनी सुभाष पार्क में घूमने आ रहे हैं। उन्होंने लगभग 140 से अधिक धर्मशालाएं बनाकर दी।सड़कों के टेंडर लगने शुरू हो गए हैं और जो टूटी सड़कें है वह जल्द नई बनेंगी। निकलसन रोड को नया बनाया गया है और इसी तरह सदर बाजार में सड़क बनाने का काम चल रहा है।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00