न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा कांग्रेस किसान सेल के जिला अध्यक्ष मधुसूदन बवेजा ने उड़ीसा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे पर सैंकड़ों मृतकों और घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भीषण रेल हादसा बहुत कष्टदायक है जोकि रेलवे विभाग की लचर व्यवस्था के चलते हुआ है, इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। उन्होंने भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग यह कहते नहीं थकते कि कांग्रेस की सरकार ने 70 साल में कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय एक रेल दुर्घटना के कारण उस समय के रेलवे मंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जिम्मेवारी लेते हुए अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। बवेजा ने कहा कि यहां प्रश्न उठता है कि रेल विभाग की लचर व्यवस्था के कारण बालासोर में इतना बड़ा हादसा हुआ है रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तुरंत अपने पद से त्यागपत्र देना चाहिए। बवेजा ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि मृतकों और घायलों के परिजनों को तुरंत मुआवजा देकर उनके दुख को कम करना चाहिए तथा जल्दी से जल्दी उनको उनके स्थान पर पहुंचा देना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि भीषण रेल हादसे कि तुरंत उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। मधुसूदन बवेजा ने कहा कि भारत में रेलवे व्यवस्था का दीवाला पीटा हुआ है और प्रधानमंत्री बुलेट ट्रेन का ढिंढोरा पीटते नहीं थकते जो कि बहुत ही शर्म की बात है। बवेजा ने कहा कि वर्तमान रेल व्यवस्था को दुरुस्त किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार के होने वाले भीषण हादसे से बचा जा सके।