न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,9 नवंबर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (निट) कुरुक्षेत्र के इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ‘कम्प्यूटिंग और संचार इंजीनियरिंग में अत्याधुनिक तकनीकों’ विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन के अवसर पर दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय दिल्ली के प्रोफेसर डॉ जे.सी. बंसल ने मुख्य वक्ता के रूप में कम्प्यूटेशनल इंटेलिजेंस के बारे में अपने विचार प्रतिभागियों के साथ सांझा किए।
समापन समारोह के अवसर पर संस्थान के डीन(योजना व विकास) प्रो. अखिलेश स्वरूप ने कम्प्यूटिंग मल्टीबोजेक्टिव ऑप्टिमाइज़ेशन और कम्प्यूटिंग और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजीज में कम्प्यूटेशनल इंटेलिजेंस के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात सम्मेलन के दौरान अमिका अकोम, शिवम शर्मा, अनिंद्यमिद्या चौधरी, और संदीपिका शर्मा को मान्यता के लिए और उनके उत्कृष्ट शोध कार्य को स्वीकार करने के लिए चार सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कारों की भी घोषणा की गई।
संस्थान के प्रो. ब्रह्मजीत सिंह ने बताया कि कोविड-19 की स्थिति ने इस तथ्य को स्थापित किया है कि डिजिटल संचार अवसंरचना जीवित और कामकाजी जीवन दोनों को जीवित रखने और चलाने की समय की मूलभूत आवश्यकता है। समय की जरूरत है कि तकनीकी समाधानों को विकसित और तैनात किया जाए जो अच्छी विश्वसनीयता के साथ अत्याधिक जटिल और अनिश्चित वातावरण में काम कर सकें।
साथ ही उन्होंने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य कंप्यूटिंग और संचार प्रौद्योगिकियों के क्षेत्रों में खुली समस्याओं का समाधान करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग आधारित नवीन समाधान विकसित करने के लिए दुनिया भर में चल रही अनुसंधान गतिविधियों को साझा करना है। इसके पश्चात उन्होंने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 281 लेखकों ने अपने विचारों और शोध के परिणामों को प्रतिभागियों के साथ सांझा किया और बताया कि कैसे हम गतिशील, कभी-कभी शत्रुतापूर्ण, और अप्रत्याशित प्रदर्शन के साथ अप्रत्याशित ऑपरेटिंग वातावरण में भी काम करने के लिए सिस्टम में खुफिया एम्बेड कर सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में अमिका अकोम, शिवम शर्मा, अनिंद्यमिद्या चौधरी, और संदीपिका शर्मा को उनके उत्कृष्ट शोध कार्य करने के लिए उनके सर्वश्रेष्ठ पेपर को चुना गया। इस अवसर पर डॉ नीरज प्रताप सिंह, डॉ पूनम जिंदल, डॉ गौरव सैनी, डॉ टी. एन. ससमल, डॉ पंकज वर्मा सहित अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित थे।