न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र: कला के माध्यम से छात्रों के विकास की अपार संभावनाएं निहित हैं। कला जहां एक ओर अभिरूचियों को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाती हैं वहीं पर दूसरी ओर इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। यह उद्गार युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक डॉ. महासिंह पूनिया ने गीफा ऑर्ट कॉलेज द्वारा सेक्टर 17 में आयोजित कला प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्चात कहे। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से हरियाणवी लोक संस्कृति के विविध आयाम देखने को मिलते हैं। इस तरह की प्रदर्शनीयां कलाकारों एवं प्रतिभावान छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होते हैं। इससे पूर्व गीफा ऑर्ट कॉलेज के निदेशक गगन ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी में प्रदेश भर के कलाकारों ने अपनी चित्रकलाओं को प्रदर्शित किया है। गीफा का यह पहला प्रयास है। आने वाले दिनो में इस तरह के और अधिक आयोजन किए जाएंगे। गीफा का उद्देश्य कला एवं संस्कृति का संरक्षण करना है और छात्र-छात्राओं में कला के प्रति रूचि पैदा करना है। इस मौके पर केन्द्रीय विद्यालय भुज में कला की शिक्षिका दिव्या ने प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात कहा कि हरियाणा में ललित कला के क्षेत्र में रोजगार की बहुत संभावनाएं है। इस तरह की प्रदर्शनियां युवा कलाकारों को मंच प्रदान करती हैं और उनके अंदर प्रतिभा का विकास करती हैं। इस अवसर पर गीफा की ओर से डॉ. महासिंह पूनिया एवं मैडम दिव्या को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
कला के माध्यम से छात्रों में विकास की अपार संभावनाएं: डॉ. महासिंह पूनिया
40