पिहोवा में पीडित परिवार से मिले जजपा नेता डा. जसविंद्र खैहरा
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
पिहोवा। जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष एवं शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डा. जसविंद्र खैहरा ने गत दिवस एक पांच वर्ष की बेटी से हुई दरिंदगी के मामले में उसके परिवार से मिले और बेटी के साथ दरिंदगी करने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान डा. खैहरा नपे हर प्रकार से परिवार की मदद की बात कही और कहा कि वे परिवार के साथ हैं और बेटी के साथ हुई दरिंदगी की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।
डा. जसविंद्र खैहरा ने कहा कि इस प्रकार के लोग समाज को कलंकित करने का काम करते हैं। समाज में शामिल ऐसे दरिंदों को सजा मिलनी चाहिए। उन्होने कहा कि ऐसे लोगों की मानसिकता खत्म हो जाती है तभी छोटी बच्ची को भी इस नजर से देखते हैं। डा. खैहरा ने समाज के लोगों से भी आह्वान किया कि ऐसे लोगों से सचेत रहें और कोई ऐसी हरकत यदि करता है तो उसका चेहरा समाज के सामने लाना अति आवश्यक हो जाता है। वहीं माता पिता को अपने बच्चों को भी ध्यान रखना चाहिए ताकि कोई भी ऐसा दरिंदा घटिया हरकत बेटियों के साथ न कर सके। डा. खैहरा ने परिवार का दुख संाझा करते हुए विश्वास दिलाया कि वे परिवार के साथ हैं।