गृह मंत्री अनिल विज बोले, “मैनें सन् 1972 में अम्बाला के कालेज से ग्रेजुएशन की, तब उनका कालेज पंजाब यूनिवर्सिटी से एफीलेटिड था”
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
अम्बाला । हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में हरियाणा की हिस्सेदारी पर कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी में हमारा हिस्सा पहले से है और पूर्व में हरियाणा के कई कालेज पंजाब यूनिवर्सिटी से एफीलेटिड रहे हैं। उन्होंने बताया सन् 1972 में उन्होंने अम्बाला छावनी के एसडी कालेज से ग्रेजुएशन की थी और तब उनका कालेज पंजाब यूनिवर्सिटी से एफीलेटिड था।
उन्होंने कहा कि हम पंजाब से कोई हिस्सा नहीं मांग रहे। हिस्सा तो हमारा पहले से ही है। हरियाणा तो सन् 1966 में बन गया था। उसके बाद भी काफी सारे कॉलेज पंजाब यूनिवर्सिटी से एफीलेटिड रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह स्वयं पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं। हालांकि, वह अम्बाला छावनी के एसडी कालेज में पढ़ते थे जोकि पंजाब यूनिवर्सिटी से एफीलेटिड था। उन्होंने 1972 में ग्रेजुएशन की थी और उसके एक-दो साल के बाद कॉलेज डिसएफलेटिड हो गए थे। अब तो बस दोबारा से ऐफीलेटिड कराना है। हिस्सा तो हमारा पहले ही है, नहीं तो यह 1966 में ही खत्म हो जाता।
गौरतलब है कि पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणा की हिस्सेदारी को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरियाणा को इनकार कर दिया है।
अपने आवास पर जनसमस्याओं को सुना और कार्रवाई के निर्देश दिए
गृह मंत्री अनिल विज के आवास पर प्रतिदिन जनसमस्याएं लेकर फरियादी पहुंच रहे हैं। सोमवार भी फरियादियों की समस्याओं को गृह मंत्री अनिल विज ने सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।
करनाल से आए व्यक्ति ने उसकी बेटी को अमेरिका भेजने के नाम पर 25 लाख रुपए ठगी होने की शिकायत की जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने कबूतरबाजी मामलों के लिए गठित एसआईटी को जांच सौंपी। पलवल से आई युवती के परिजनों ने उसके साथ दुराचार होने और आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं करने की शिकायत की। गृह मंत्री ने मामले में पुलिस कमिश्नर फरीदाबाद को जांच अधिकारी बदल कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसी तरह, अम्बाला शहर कपड़ा व्यापारी ने कपड़े के व्यापार में उससे साढ़े सात लाख धोखाधड़ी होने की शिकायत की। इसके अलावा, एक विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न मामले में कार्रवाई नहीं करने, अम्बाला छावनी निवासी व्यक्ति ने उसका हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण सेक्टरों में प्लाट की अलॉटमेंट नहीं होने की शिकायत की जिस पर मंत्री विज ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा, अन्य शिकायतें भी आई जिन पर कार्रवाई के निर्देश गृह मंत्री अनिल विज द्वारा दिए गए।