अधिकारियों ने बताया सॉफ्टवेयर में वांछित बदलाव की जरूरत
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
रोहतक, 6 जून : उपायुक्त अजय कुमार ने लाल डोरे अथवा पुराने शहर के अंतर्गत आने वाली भू-संपत्तियों के छोटे टुकड़े की रजिस्ट्री करवाने में आ रही तकनीकी समस्याओं को दूर करने के लिए वांछित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।उपायुक्त अजय कुमार आज कैंप कार्यालय में भू-संपत्तियों के 50 गज अथवा इससे छोटे टुकड़े की अलग से प्रॉपर्टी आईडी बनवाने व रजिस्ट्री करने के विषय को लेकर राजस्व विभाग, नगर निगम व जिला योजनाकार अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में राजस्व अधिकारियों ने बताया कि छोटे टुकड़े की अलग प्रोपर्टी आईडी बनाने की प्रक्रिया में सॉफ्टवेयर को लेकर तकनीकी समस्या है। अगर लाल डोरे के अंदर का कोई भू मालिक अपने 100 गज के टुकड़े में से 50 गज की रजिस्ट्री करवाना चाहे तो अलग से संपत्ति आईडी बन नहीं पा रही है।इसी के मद्देनजर उपायुक्त अजय कुमार ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इससे संबंधित मुद्दे की रिपोर्ट तैयार करें। इसी प्रकार से नगर निगम के अधिकारी भी अपनी रिपोर्ट तैयार करें ताकि समस्या के समाधान के लिए मामले को मुख्यालय भेजा जा सके। बैठक में रोहतक के तहसीलदार मनोज अहलावत, सांपला के तहसीलदार गुलाब सिंह, कलानौर के तहसीलदार राजेश, जिला योजनाकार सुमनदीप सिंधु व नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।