डा.प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र-शाहाबाद- अंबाला। कुरुक्षेत्र में जीटी रोड पर धरना दे रहे किसानों पर लाठीचार्ज के बाद उन्हें पुलिस ने खदेड़ कर यातायात को सुचारू किया। वहीं किसानों पर हुए इस लाठीचार्ज की पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा है कि किसानों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय। उन्होंने सरकार पर सवारप उठाया कि क्या एमएसपी की मांग करना गुनाह है ? किसान 6400 रुपए एमएसपी की फसल 4000-4500 में बेचने को मजबूर है। उन्होंने गिरफ्तार किए गए किसानों को तुरंत रिहा करने और सूरजमुखी की फसल एमएसपी पर खरीद की मांग उठाई।
मंगलवार को कुरूक्षेत्र में किसानों ने दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे(जीटी रोड) पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था। आज यहां हजारों किसान जी टी रोड पर अपनी मांग को लेकर उतर आए थे। यहां धरने पर बैठे किसानों ने सूरजमुखी की खरीद एमएसपी पर शुरू की मांग और अभी तक यह व्यवस्था नहीं करने पर नाराजगी जताई। किसानों दधरने के वजह से शाहबाद मारकंडा में दिल्ली अमृतसर और अमृतसर दिल्ली नेशनल हाईवे जाम करने के बाद पुलिस ने पिपली से नेशनल हाईवे 152D से अम्बाला-चंडीगढ़ अमृतसर जम्मू की ओर निकाला।
वहीं चंडीगढ़ से दिल्ली जाने के लिए अंबाला के पास शाहा से रूट को डाइवर्ट किया गया है। इसके शाहाबाद मारकंडा से नलवी पुल से होते हुए NH152D से भी ट्रैफिक को निकाला गया। लिंक मार्गों पर यातायात निकलने से जगह जगह जाम के हालात रहे। कई जगहों पर एंबुलेंस भी फंसी।अंबाला राजपुरा रोड पर स्थित टोल पर लंबा जाम लग गया। ट्रैफिक बाधित होने की वजह से यहां एंबुलेंस फंसी रही। बसों व अन्य दूसरे वाहनों में यात्रा कर रहे लोग परेशान होकर व्यवस्था को कोसते रहे।