राष्ट्रीय राज मार्ग-44 से जनहित को ध्यान में रखते हुए जाम को खुलवाया:शांतनु
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेशानुसार राष्ट्रीय राज मार्ग-44 को जनहित की सुविधा को जहन में रखकर जाम को खुलवा दिया गया है। अब जीटी रोड़ -44 पर यातायात सुचारू रूप से शुरू हो गया है। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय राज मार्ग-44 को किसानों ने सुबह से जाम कर दिया था। इस जाम को खुलवाने के लिए प्रशासन की तरफ से किसानों को बार-बार अपील की गई और राष्ट्रीय रा मार्ग से जाम खुलवाने के लिए हाई कोर्ट के आदेशों का भी हवाला दिया गया, लेकिन किसानों ने प्रशासन की अपील करने के बाद मंगलवार को सायं तक जाम नहीं खोला।
इस विषय को लेकर प्रशासन द्वारा फिर से हाई कोर्ट ने फैसले के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी देकर जाम को खोलने का अनुरोध किया गया। इन तमाम प्रसायों के बाद भी किसानों ने प्रशासन की अपील को नहीं माना। इस राष्ट्रीय राज मार्ग पर जाम लगने से हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस मार्ग पर दूर दूर तक वाहनों की लंबी लाईनें लग गई। उपायुक्त ने कहा कि जब प्रशासन के पास कोई रास्ता व चारा नहीं बचा तो राष्ट्रीय राज मार्ग -44 को खुलवाने के लिए पुलिस बल का प्रयोग किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ। प्रशासन द्वारा अब राष्ट्रीय राज मार्ग-44 से जाम को खुलवा दिया गया है।