प्रदेश में अनेक स्थानों पर किसानों ने किया हाईवे जाम
डॉ प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहबाद। शाहाबाद में हुई लाठीचार्ज के विरोध में किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर है । किसानों ने जहां शाहबाद में लाडवा रोड को जाम कर दिया वहीं प्रदेश में भी अनेक स्थानों पर नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन और जाम लगा दिया। समाचार लिखे जाने तक प्रदेश में अनेक स्थानों पर धरना प्रदर्शन जारी है। किसानों पर हुए लाठीचार्ज की खबर पूरे प्रदेश में आग की तरह फैल गई और गुस्साए किसानों ने लाठीचार्ज के कुछ ही घंटे बाद हिसार, सिरसा, सोनीपत, रोहतक, फतेहाबाद में नेशनल हाईव पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों ने सिरसा के भावदीन टोल और हिसार की रामायण टोल पर भी जाम लगा दिया।
वही किसान नेता राकेश टिकैत ने भी किसानों पर हुए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की है और देशभर में आंदोलन तेज करने की बात कही है। गुरनाम सिंह चढूनी का गृह क्षेत्र होने के कारण शाहाबाद हमेशा से ही किसान आंदोलन का गढ़ रहा है। लाठीचार्ज के बाद गुस्साए किसानों ने लाडवा रोड को जाम कर दिया और गुस्साए किसानों ने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। मौके पर जब पुलिस बल पहुंचे तो किसानों ने पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। जिसे देखते हुए पुलिस बल मौके से वापस चले गए समाचार लिखे जाने तक लाडवा रोड पर जाम लगा हुआ था। किसान नेता अमनदीप, पवन कुमार, राकेश कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी सहित सभी किसान नेताओं को तुरंत रिहा करने की मांग की है।