हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दीपावली का त्यौहार खुशियों का त्यौहार है
हर कोई इस त्यौहार को अपने ढंग से मनाता है और पटाखे बजा कर लोग खुशियों का इज़हार करते हैं
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़, 9 नवंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दीपावली का त्यौहार खुशियों का त्यौहार होता है। हर कोई इस त्यौहार को अपने ढंग से मनाता है तथा पटाखे बजा कर लोग अपनी खुशियों का इज़हार करते हैं। यह भारतीय त्यौहारों की परंपरा रही है। इस बार कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते पटाखों पर प्रतिबंध था, परंतु अब 2 घंटे की अवधि की छूट दी गई है।
माना जा रहा था कि इस बार पटाखों पर रोक रही। कई जिलों में पटाखों पर रोक को लेकर जिला मुख्यालयों पर प्रशासनिक आदेश भी जारी हुए थे। इन आदेशों से दिवाली पर पटाखे चला कर खुशी का इजहार करने वालों के साथ साथ उन पटाखा कारोबारियों में मायूसी छा गई थी,जिन्होंने इन आदेशों से अनभिज्ञ होकर दिवाली बिक्री के लिये पटाखे स्टाक किये थे। सीएम के आदेशों के बाद इन्हें भी राहत मिली है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि सर्वोच्च न्यायालय व राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यूनल द्वारा भी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते दिवाली के अवसर पर पटाखे बजाने की अनुमति एक सीमित अवधि के दौरान दी हुई है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन को बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी बनती है। दीवाली जैसे त्यौहारों व अन्य अवसरों पर खुशियां मनाने के साथ-साथ हमें इस बात को भी ध्यान में रखना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा इस संबंध में समय-समय पर दिशानिर्देश जारी किए जाते है।