न्यूज़ डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सामान्य आदमी की समस्याओं को धरातल पर जानने के लिए सरकार जनता के बीच एक नई कवायद शुरू की है और इस कड़ी में मुख्यमंत्री तक शिकायतें व सुझाव पहुंचाने के लिए ग्राम दर्शन, नगर दर्शन, सीएम विंडो व जनसंवाद कार्यक्रमों की शुरुआत की है जिसमें वे स्वयं जनता से फीडबैक लेकर समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। स्थानीय सांसदों, विधायकों व क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों के साथ आईएएस अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर में सीधा संवाद भी करवा रहे हैं। मुख्यमंत्री की इस नई शुरुआत के प्रति लोगों में उत्सुकता बढ़ी है और खुलकर मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बातें रख रहे हैं। कई बार तो मुख्यमंत्री स्वयं शिकायतकर्ता से सीधे फ़ोन पर बात कर वास्तविक स्थिति का जायजा लेते हैं।
मुख्यमंत्री आज हिसार लोकसभा क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ सीधा संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि चार से पांच घंटे सरकार जनता के बीच है और अधिकारियों को वे अपनी समस्याएं खुलकर बता सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य लोगों के जीवन को सुगम बनाना है, अधिकारी भी प्रबुद्ध लोगों द्वारा दी गई शिकायतों और सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से जनता की अपेक्षाएं बढ़ जाती हैं पर स्कूल व खेल स्टेडियम की मैपिंग की जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा व खेल युवाओं के लिए जरूरी हैं। सरकार का लक्ष्य हर एक किलोमीटर के क्षेत्र में प्राइमरी स्कूल, तीन किलोमीटर के क्षेत्र में मिडिल स्कूल व पांच किलोमीटर की दूरी में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और हर क्लस्टर पर स्कूलों में विज्ञान स्ट्रीम हो। उन्होंने कहा कि 5 हजार की आबादी वाले गांवों में पुस्तकालय खोलने की शुरुआत की गई है, इस ओर भी गंभीरता से कार्य करना होगा।