न्यूज़ डेक्स संवाददाता
रेवाड़ी ।
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने गुरूवार को जिला के विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ मॉडल संस्कृति स्कूल, ई-अधिगम योजना व डेस्क प्रोग्राम की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला में प्रदेश सरकार की ओर से क्रियांवित महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल मॉडल संस्कृति स्कूल योजना, ई-अधिगम योजना का लाभ योग्य लाभपात्रों को दिलाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।
डीसी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षा में उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए जिले में मॉडल संस्कृति स्कूल पर पूरा फोकस किया गया है। बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में सभी शिक्षा अधिकारी अपनी नैतिक जिम्मेदारी को निभाते हुए जनसेवा के रूप में आगे आएं। उन्होंने कहा कि जिला में बने मॉडल संस्कृति स्कूल में प्राइवेट विद्यालयों की तर्ज पर विद्यार्थियों को आधुनिक कमरें, आधुनिक पठन-पाठन सामग्री, आईसीटी लैब, आधुनिक विज्ञान लैब तथा अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
डीसी इमरान रजा ने ई अधिगम योजना बारे समीक्षा करते हुए कहा कि हरियाणा की युवा शक्ति अब डिजीटल प्लेटफार्म पर प्रभावी रूप से शैक्षणिक प्रक्रिया से जुड़ रही है। हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को आगे बढ़ाते हुए राजकीय विद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को ई-अधिगम योजना से जोड़ते हुए टैबलेट व फ्री डेटा उपलब्ध कराने की सार्थक पहल की है। राज्य सरकार की है। ई-अधिगम योजना निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने अधिकारियों से विद्यार्थियों को ई-अधिगम योजना से जोडऩे हुए लाभांवित करने के निर्देश दिए।
यह रहे मौजूद:
बैठक में एडीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल, एसडीएम बावल जितेंद्र कुमार, एसडीएम कोसली जय प्रकाश, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, डीएमसी उदय सिंह, सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।