देश की प्रगति में हरियाणा का रहा मनोहर योगदान
न्यूज़डेक्स संवाददाता
रेवाड़ी, 9 जून
हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने शुक्रवार को शहर के एक होटल में रेवाड़ी क्षेत्र के सभी पत्रकारों व मीडियाकर्मियों के साथ प्रेस वार्ता करते हुए केंद्र सरकार की पिछले 9 वर्ष की उपलब्धियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। सहकारिता मंत्री ने कहा कि देश में हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल के कार्यकाल में जहां एक तरफ दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है, वहीं देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा सुदृढ़ हुई है। उन्होंने बताया कि पहले वैक्सीन के लिए दूसरे देशों पर आश्रित रहने वाले भारत ने मोदी के संकल्प से कोरोना काल में भारत ने दो वैक्सीन तैयार कर 210 करोड़ टीके लगाए व 100 देशों में टीके भेजे गए। यह भारत की क्षमता और बदलती छवि का उदाहरण है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के सिद्धांत के अनुरूप मोदी सरकार ने पिछले 9 वर्षों में 12 करोड़ लोगों को नल से जल पहुंचाया है। वहीं उज्ज्वला योजना के तहत 9.60 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए है। इसके अलावा 80 करोड़ लोगों को राशन पहुंचाया जा रहा है। स्वच्छता के क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान जैसे मिशन चलाए गए और 11.90 करोड़ घरों में शौचालय बनाया गए। उन्होंने कहा कि विश्व में स्वास्थ्य क्षेत्र की अभूतपूर्व योजना आयुष्मान भारत के तहत 50 करोड़ लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए है।
किसान कल्याण व सम्मान को प्रतिबद्ध केंद्र सरकार : डा. बनवारी लाल
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि किसान कल्याण व सम्मान को प्रतिबद्ध केंद्र सरकार द्वारा 11 करोड़ किसानों को छह हजार रुपये प्रतिवर्ष दिया जा रहा है जो कि अब 10 हजार किया गया है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि बहुजन हिताय बहुजन सुखाए सिद्धांत के तहत राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक मान्यता दी गयी है। उन्होंने कहा कि रेलवे को आधुनिकता की राह पे ले जाते हुए 400 वंदे भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से वर्तमान में 20 ट्रेन चल रही है। उन्होंने कहा कि 68 वर्षों में 74 एयरपोर्ट बने थे और वन्ही नौ वर्षों में 74 एयरपोर्ट और हेलीपैड बने हैं। उन्होंने कहा कि सडक़ निर्माण में 500 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। 2014 से पहले प्रतिदिन 12 किलोमीटर सडक़ निर्माण के मुकाबले अब 37 किलोमीटर प्रतिदिन हाईवे बन रहा है। 2014 तक 90000 किलोमीटर हाईवे था नौ वर्षों में 53000 किलोमीटर बन कर तैयार हुआ है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि 2014 तक 248 किलोमीटर मेट्रो लाइन ही कार्यरत थी और अब नौ वर्षों 860 किलोमीटर बन कर तैयार हो चुकी है और पहले पांच शहरों की तुलना में अब 15 शहरों में मेट्रो सुविधा उपलब्ध है। डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि भारत की विरासत को आगे ले जाने के लिए काम हो रहा है। इस वर्ष के अंत तक राम मंदिर बन जाएगा। केदारनाथ, बद्रीनाथ नाथ धाम का विकास का कार्य पूर्ण होने को है। वही धारा 370 के शांतिपूर्ण निपटान एक बड़ी उपलब्धि है। प्रदेश में साढ़े 8 साल में हुए विकास कार्यो के विषय में बोलते हुए उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के जनहितकारी नेतृत्व में हरियाणा सरकार अंत्योदय के सिद्धांत के अनुरूप सभी वर्गों के कल्याण हेतु कार्य कर रही है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा का सम्पूर्ण विकास हुआ है चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो या बिजली, पानी अथवा रोजगार संबंधित क्षेत्र हो।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह, मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, महामंत्री ईश्वर चनेजा व रेवाड़ी क्षेत्र के सभी मीडियाकर्मी मौजूद रहे।