Sunday, November 24, 2024
Home International News राहुल गांधी समर्थक प्रवासी भारतीयों में अब तक छाई है उनके दौरे की खुमारी,दो दिनों से चल रहे सफलता पर भोज

राहुल गांधी समर्थक प्रवासी भारतीयों में अब तक छाई है उनके दौरे की खुमारी,दो दिनों से चल रहे सफलता पर भोज

by Newz Dex
0 comment

न्यूज डेक्स संवाददाता

वॉशिंगटन। न्यूयॉर्क के जेविट्स सेंटर में प्रवासी भारतीयों के साथ राहुल गांधी की बातचीत,टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर कांग्रेस नेता के भारत जोड़ो यात्रा का वीडियो और छह दिवसीय दौरे का खुमारी अभी अमेरिका के संगठन इंडियन नेशनल ओवरसीज कांग्रेस (आई) यूएएसए के पदाधिकारियों,सदस्यों और इस संगठन के प्रति झुकाव रखने वाले प्रभासी भारतीयों में अब तक छाई हुई है । राहुल गांधी के छह दिवसीय दौरे के दौरान हुए तमाम कार्यक्रमों की सफलता का श्रेय इंडियन नेशनल ओवरसीज कांग्रेस (आई) यूएसए के चार वर्षों से अध्यक्ष सरदार महेंद्र सिंह गिलसिया को दिया जा रहा है।

संगठन को एक्टिव मोड पर रखने और भविष्य की गतिविधियों को सामूहिक भोज कार्यक्रमों में किया जा रहा है सुनिश्चित

अब पिछले दो दिनों से यूएसए में अलग अलग स्टेट में इस कार्यक्रम की सफलता के बाद कार्यकर्ताओं को एक्टिव मोड पर रखने के लिए और भविष्य की गतिविधियों को सुनिश्चित करने को लेकर कार्यक्रम के बाद सामूहिक भोज कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस श्रृंखला में 10 और 11 जून को कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। यूएसए के अध्यक्ष सरदार महेंद्र सिंह गिलसिया का कहना है कि अमेरिका में जिस तरह का क्रेज राहुल गांधी के प्रति देखा गया,वह उन सबके लिए एेतिहासिक मूवमेंट रहा।इस कार्यक्रम की सफलता में संगठन की सभी यूनिट और इन से जुड़े पदाधिकारियों और सक्रिय सदस्यों की विशेष भूमिका रही। राहुल गांधी,उनके साथ आए सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी तमाम कार्यक्रमों से काफी प्रभावित दिखे।

राहुल गांधी संग प्रवासी भारतीय सामूहिक भोज में अब ताजा कर रहे हैं यादगार लम्हें

उनके कार्यकर्ताओं के लिए वह खास पल थे जब भोजन के दौरान राहुल गांधी संग फोटो खिंचवाने वालों में होड़ लगी थी,लेकिन राहुल गांधी ने किसी भी प्रकार की अफरा तफरी ना मचे,इसका प्रबंध क्षण भर में किया। उन्होंने भोजन के दौरान बैठे प्रवासी भारतीयों से मुस्कुराते हुए कहा कि हम एक काम करते हैं,सभी अपनी थाली के सामने बैठें और एक साथ बैठकर भोजन करते हैं,इसी दौरान में आपके पास टेबल पर आऊंगा और हर एक सदस्य के साथ अलग अलग फोटो सेशन कराउंगा। यह सुनते ही सभी प्रवासी भारतीयों के चेहरे खिल उठे और यह पल उनके लिए खास बन गए। पिछले दो दिन के भोज के दौरान राहुल गांधी संग हुए इस फोटो सेशन की खूब चर्चा रही।

गांधी परिवार का भारत की आजादी और विकास यात्रा में विशेष योगदान-गिलसिया

गिलसिया ने कहा कि भारत में जो हालात हैं,वह किसी से छुपे नहीं है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का असर पिछले दिनों भारत में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे बता रहे हैं। देश की जनता अब परिवर्तन के मूड में है,क्योंकि झूठ ज्यादा दिन टिक नहीं सकता। राहुल गांधी उस परिवार के सदस्य हैं,जिनकी दादी और पिता भारत पर कुर्बान हो गए। नाना,परनाना और दादा,दादी और परिवार के अन्य सदस्यों का भारत की आजादी में अहम रोल रहा। आजाद भारत को उन हालात में आगे लाने का काम गांधी परिवार ने किया,जब भारत आजादी के बाद पाकिस्तान और चीन के युद्ध और कई तरह की विकट समस्याओं का सामना कर रहा था। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के दौरे पर जिस तरह की चर्चाएं भारतीय मीडिया में की जा रही हैं,वह एकतरफा है,जबकि वास्तविकता कुछ और ही है। सरदार महेंद्र सिंह गिलसिया ने इंडियन नेशनल ओवरसीज कांग्रेस (आई) यूएसए के उपाध्यक्ष जार्ज अब्राहम,कंवीनर प्रदीप कुमार सामला न्यू जर्सी, चेयरमैन फुमन सिंह न्यूयार्क, मेंबर पवन शर्मा इस्माईलाबाद,अमरीक सिंह मेंबर सहित अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों सहित प्रवासी भारतीयों का आभार प्रकट किया।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00