किसान एप से किसानों को मिलेंगी कृषि की आधुनिक तकनीकों के बारे में भी जानकारियां
कोरोना महामारी काल में जयराम शिक्षण संस्थान छात्राएं हासिल कर रही हैं उपलब्धियां
संदीप गौतम/न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 10 नवंबर। देश के विभिन्न राज्यों में संचालित सामाजिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के सरंक्षण में श्री जयराम शिक्षण संस्थान के अंतर्गत श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल लोहार माजरा की 12वीं कक्षा की छात्रा खुशी ने ऑनलाइन अध्ययन के दौरान अटल टिंकरिंग की प्रभारी हरप्रीत कौर के कुशल मार्गदर्शन में अब एक किसान एप बनाया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए छात्रा खुशी ने बताया कि यह एप किसानों के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध होगा। इस एप के द्वारा जहां एक और किसान विभिन्न फसलों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। वहीं उन्हें कृषि आधुनिक तकनीकों के बारे में भी जानकारियां हासिल होंगी। उल्लेखनीय है कि जयराम शिक्षण संस्थान ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को अधिक से अधिक शिक्षित करने में प्रयासरत है। संस्थान के शिक्षकों की ही मेहनत है कि नए एप बनाने तथा नए यंत्रों का अनुसंधान करने में विद्यार्थी लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं।
संस्थान के निदेशक एस एन गुप्ता एवं प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल ने छात्रा खुशी द्वारा बनाए एप की विस्तृत जानकारी ली और इस उसकी उपलब्धि एवं सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। प्रिंसिपल ने कहा कि हमारे जीवन में जिस तरह डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक की अहमियत होती है, उनसे ज्यादा एक किसान की होती है। किसान हमारे अन्नदाता है। कृषि के क्षेत्र में हो रहे बदलावों एवं नवीनीकरण को अपनाने में यह एप निश्चित ही मददगार साबित होगा।
इससे पहले इसी स्कूल की नन्ही छात्राओं दीया, तृष्णा एवं किरण ने मिलकर एक कैरियर एप बनाया था। जिसकी खूब प्रशंसा की गई। जबकि उससे पूर्व स्कूल के ही कक्षा 7वीं के छात्र सनी एवं छात्रा सानिया ने केवल वाटर पंप की मदद से ही एक अलार्म बनाया है जो पानी के टैंक में लगा देने से टैंक के भरते ही बज उठेगा। जिससे पानी और बिजली की अतिरिक्त खपत को रोका जा सकेगा। इसे बहुमंजिला इमारतों में नीचे से ही नियंत्रित किया जा सकेगा। साथ ही स्कूल के विद्यार्थियों ने ऐसा गले में डालने वाला सिस्टम भी बनाया था जो कोरोना काल में काफी लाभकारी है। इस सिस्टम से कोरोना प्रभावित व्यक्ति के निकट आते ही अलार्म बज उठता है। विद्यार्थियों की इस कार्यकुशलता पर परमाध्यक्ष ब्रहमस्वरूप ब्रहमचारी ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की सराहना एवं आशीर्वाद प्रदान किया।