न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,10 नवंबर। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कांट्रैक्ट अस्सिटेट प्रोफेसर्स एसोसिएशन ने विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा का उनके कार्यालय पहुंचकर हार्दिक अभिनंदन किया। एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि हम विश्वविद्यालय के स्वर्णिम भविष्य के लिए आपके जनहित में लिये गये सभी निर्णयों का पूर्ण समर्थन करेंगे और अपने कार्यो के प्रति समर्पण एवं पूर्व के भांति निष्ठावान रहेंगे। हमें आशा है कि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा विश्वविद्यालय को अपने शैक्षणिक अनुभव से देश के टाॅप-10 विश्वविद्यालयों में शुमार करेंगे। इस कार्य में एसोसिएशन के 192 सदस्यगण आपके सानिध्य मेें निष्ठापूर्व कार्य करेंगे। इस अवसर पर डाॅ अभिनव, डाॅ इम्तियाज अहमद, डाॅ कंवरदीप, डाॅ सचिन, डाॅ अमित, राहुल गर्ग, डाॅ बंशीलाल, मोनिका, रितु, सुनिता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।