न्यूज डेक्स संवाददाता
रेवाड़ी। हमेटी ( हरियाणा एग्रीकल्चर मैनेजमेंट एक्सटेंशन इन्स्टिटूट) की तरफ़ से 10 वीं पास युवाओं को डेसी ( डिप्लोमा इन एग्रिकलचर इक्स्टेन्शन सर्विसेज़ फ़ॉर इनपुट डीलर ) कराया जाएगा। इसके तहत 40 सप्ताह हर रविवार को मॉडल टाउन स्थित कृषि उपनिदेशक के दफ़्तर परिसर में कक्षा लगेगी। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण करने उपरांत मेनेज हैदराबाद द्वारा डिप्लोमा दिया जाएगा जोकि पूरे भारत में मान्य होगा। जिसके बाद जिले के कृषि उपनिदेशक से लाइसेंस प्राप्त कर युवा खाद, बीज व दवाई की दुकान या व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि हमेटी की तरफ से रेवाड़ी में बहुत जल्दी ही कक्षाएं शुरू होने जा रही है। उन्होंने बताया कि भारत एक कृषि प्रधान देश है जिसमें किसानों को डीलर के माध्यम से सही जानकारी के साथ साथ उच्च गुणवत्ता वाले बीज, खाद व दवाईयों के सम्बंधित उचित जानकारी मिल सके इसलिए इस डिप्लोमा का अत्यंत महत्व है। कृषि बीज, खाद व दवाइयों की बिक्री व्यवसाय के लिए यह डिप्लोमा आवश्यक है। कृषि विभाग रेवाडी डा. अनिल यादव ने बताया कि इस डिप्लोमा के प्रवेश के लिए चार ही रिक्तियां है जोकि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही मिलेंगी।