Table of Contents
भिवानी के तोशाम का रहने वाला आरोपी विकास है अंबाला की नूरपुर पीएचसी में कर्मचारी
मिल्क शेक में नशीला पदार्थ पिला कर किया था बेहोश,फिर बेल्ट से गला घोंट कर डाली थी हत्या
बैंक का कर्ज चुकता करने के लिए विकास ने दोस्त सुखचैन सिंह से मांगा उधार,नहीं देने पर लालच में दिया वारदात को अंजाम
विकास को पता था जमीन के बयाने की राशि मिली है सुखचैन सिंह को,वारदात को अंजाम देते हुए निकाले थी तीन लाख 60 हजार
न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला। ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए अंबाला पुलिस ने दोस्त की हत्या में आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह दावा पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने किया है। इस मामले की जांच के लिए एसपी के आदेश पर गठित एसआईटी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोचा है।
जानकारी के अनुसार 26 मई 2023 को थाना सदर अंबाला क्षेत्र गांव दुराना चौक पर स्थित जीएफसी होटल के मालिक सुखचैन सिंह निवासी गांव नूरपुर थाना सदर अंबाला के अचानक लापता हो जाने और 28 मई 2023 को सुखचैन सिंह का शव दुराना से बोकर माजरा रोड के पास मक्की के खेतों से मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी।
उप-पुलिस अधीक्षक अंबाला जोगिंद्र शर्मा के नेतृत्व में निरीक्षक हरजिन्द्र सिंह सीआईए-1 अंबाला, प्रबंधक पुलिस थाना सदर अम्बाला निरीक्षक यशदीप सिंह की संयुक्त एसआईटी टीम का गठन किया गया और निर्देश दिए गए कि इस मामले में गहनता से जांच कर आरोपियों को शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तार किया जाए। इस पर कार्रवाई करते हुए 9 जून 2023 को आरोपी विकास निवासी वार्ड नंबर 12 तोशाम जिला भिवानी वर्तमान पता स्वास्थ्य विभाग पीएचसी नूरपुर में एमपीएचडबल्यू के पद पर सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार कर 10 जून 2023 को अदालत के आदेशानुसार 6 दिन का रिमांड प्राप्त किया था।
पुलिस अधीक्षक बताया है कि इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता मृतक सुखचैन की पत्नी ने 27 मई 2023 को थाना सदर अंबाला में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पति 26 मई 2023 की रात्रि से जीएफसी होटल से लापता है जो घर नहीं आया है। इस शिकायत पर पुलिस ने थाना सदर अम्बाला में मुकदमा नम्बर 166 दिनांक 27 मई 2023 आईपीसी की धारा 346 के तहत दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि दुराना से बोकर माजरा रोड़ के पास मक्की के खेतों में किसी अज्ञात का शव पड़ा है। सूचना उपरांत पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर जाकर शिनाख्त की तो शव सुखचैन सिंह निवासी गावँ नूरपुर थाना सदर अंबाला का पाया गया। मृतक तक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतू सरकारी अस्पताल अंबाला शहर में पहुंचाया। पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
संयुक्त एसआईटी टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी विकास निवासी वार्ड नंबर 12 तोशाम जिला भिवानी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह स्वास्थ्य विभाग पीएचसी नूरपुर में एमपीएचडबल्यू के पद पर सरकारी कर्मचारी है और वार्ड नंबर 12 तोशाम जिला भिवानी का रहने वाला है। पिछले लगभग डेढ़-दो साल से वह किराए के मकान में गांव दुराना में रहता हैं और अक्सर खाना गांव दुराना चौक पर स्थित जीएफसी होटल में ही खाता है। जिस कारण उसकी होटल मालिक सुखचैन सिंह के साथ अच्छी दोस्ती हो गई थी। उसने काफी समय पहले कंप्यूटर सेंटर के नाम पर आईसीआईसीआई बैंक से लोन लिया था जो सेंटर न चलने के कारण वह फेल हो गया और वह लोन की किस्त अदा नहीं कर सका। इसके बाद उसने गाड़ी का लोन लिया जो वह दोनों लोन की किस्त अदा करने में असमर्थ था।
कुछ दिन पहले लोन की किस्त के संबंध में बैंक अधिकारी उसके पैतृक गांव के पते पर पहुंच गए। उसके घर वालों ने उसको लोन की किस्त बारे फोन किया। जिसके बाद उसने उसके दोस्त सुखचैन सिंह को उसकी मदद करने के लिए रूपयों की मांग की। सुखचैन सिंह ने रूपये देने में असमर्थता जताई थी, लेकिन उसको पता था कि उसने जमीन का बयाना देने के लिए रूपये निकलवाए हैं। धोखे से रूपये हड़पने के लिए उसने मिल्क शेक में नशीली गोलियां मिलाकर सुखचैन सिंह को पिला दी और अपने साथ किराए के कमरे में गांव दुराना में ले गया। सुखचैन सिंह को नशे की हालत में देख नियत में खोट आने के कारण नशे की हालत में देख बैल्ट के साथ उसका गला घोटकर उसको मौत के घाट उतार दिया और उसके 03 लाख 60 हजार रूपये निकाल लिए। उसके बाद देर रात्रि शव को दुराना से बोकर माजरा रोड के पास मक्की के खेतों में फैंक दिया।