न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र , 11 नवम्बर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा प्री-रिपब्लिक डे परेड हेतु विश्वविद्यालय के सामुदायिक केन्द्र में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महाविद्यालयों के 60 छात्र एवं छात्राओं सहित 10 कार्यक्रम अधिकारियों ने हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय के एनएसएस प्रभारी डाॅ. दिनेश सिंह राणा ने बताया कि क्षेत्रीय निदेशालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के मार्गदर्शन में कोरोना रोकथाम सम्बन्धी सावधानियों का भी पालन किया गया। सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईजर की उपलब्धता सुनिश्चित करवाई गई।
डाॅ. राणा ने बताया कि परेड (ड्रिल), दौडंे व संास्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व का मूल्यांकन करते हुए गणतन्त्र दिवस 2021 समारोह के सम्भावित प्रतिभागियों को खोजने हेतु हर वर्ष इस शिविर का आयोजन किया जाता है। कार्यøम में छात्रों ने बहुमुखी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। चयनित छात्र-छात्राएं 12, नवम्बर, 2020 को प्रदेश स्तरीय प्री-रिपब्लिक डे परेड ट्रायल शिविर में शिरकत करेंगे। कोरोना काल में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों द्वारा मास्क वितरण, भोजन वितरण व जन-जागरूकता मुहिम के अंतर्गत प्रदेश में असंख्य लोगों की सहायता के लिए निरंतर प्रयासरत रहे हैं।
डाॅ. राणा ने सभी एनएसएस स्वयंसेवकों का आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना रोकथाम सम्बन्धी सावधानियों ध्यान में को रखते हुए समाज के विभिन्न पहलुओं पर लोगों को जागरूक और संवेदनशील करने का कार्य जारी रखें। इस अवसर पर 10 हरियाणा बटालियन (एनसीसी) के दो जेसीओ, डाॅ. निरूपमा भटटी, डाॅ. विवेक चावला सहित कई महाविद्यालयों के प्रोग्राम आफिसर व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।