खेलमंत्री संदीप सिंह ने प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र और स्वर्गीय पत्रकार स्वर्गीय सोमनाथ के परिजनों को निजी कोष से दिए एक-एक लाख रुपये
कोरोना काल में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है पत्रकार
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 11 नवम्बर। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि कोराना काला के दौरान कोविड-19 के बारे में आमजन को जागरुक करने के साथ-साथ देश व प्रदेश में महत्वपूर्ण मुद्दों और समस्याओं को उठा कर मीडिया अपनी अहम भूमिका निभा रहा है, जिस कारण मौजूदा दौर में मीडिया का महत्व ओर भी बढ़ गया है। मीडिया में प्रकाशित महत्वपूर्ण मुद्दों और समस्याओं पर यदि नेता व प्रशासनिक अधिकारी सहनशीलता से विचार करें, तो निश्चित तौर पर देश व प्रदेश में चहुंमुखी विकास होगा।
खेलमंत्री संदीप सिंह ने बुधवार को प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र द्वारा लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित दीवाली मिलन समारोह में मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की इससे पहले प्रेस क्लब के चेयरमैन राजेश शांडिल्य, प्रधान रामपाल शर्मा, महासचिव पंकज अरोड़ा, सरंक्षक राजीव अरोड़ा, संरक्षक जगमिन्द्र सरोहा, सौरव चौधरी, वाईस चेयरमैन कृष्ण धमीजा, संजीव राणा, वरिष्ठ उपप्रधान देवी लाल, उपप्रधान सुशील शर्मा, डा. राजेश वधवा, अशोक यादव, रणदीप रोड, चंद्रप्रकाश शर्मा, सचिव दर्शन कैत, भारत साबरी, कोषाध्यक्ष राजकुमार वालिया, सुनील वधवा, मीडिया सलाहकार राजेन्द्र वर्मा, प्रचार मंत्री वीनिश गौड, प्रचार सचिव राजेन्द्र स्नेही, कुलतार सिंह, बाबू राम तुषार, मुनिष मुंडे, वेदपाल, भारत भूषण, अजय जोली, अदिती पासवान, विक्रम, तुषार सैनी, अजय कुमार ने खेलमंत्री संदीप सिंह का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत किया।
खेलमंत्री ने सभी पत्रकार बंधुओं व उनके परिवार के सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोराना काल के दौरान मीडिया ने समाज को समाचारों के माध्यम से जागरुक करने का काम किया है। मेरे जीवन में खेलों, राजनीति आदि के दौरान मेरा हमेशा खबरों व अन्य माध्यमों से पत्रकारों के साथ जुड़ाव रहा है। खिलाड़ी जीवन के दौरान मीडिया ने हमेशा मेरा साथ निभाया है। इस दौरान खेलमंत्री ने अपने निजी कोष से प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र को 1 लाख रुपए व कोरोना के कारण मृत्यु होने पर पत्रकार स्वर्गीय सोमनाथ कक्कड़ को भी 1 लाख रुपए देने की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज को आइना दिखाने का काम करता है, इसलिए आमजन व प्रशासन को उनका सहयोग करना चाहिए। समाचारों में संतुलन बना कर चलना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि पत्रकार विषम परिस्थितियों में काम करते हुए अहम मुद्दों को उजागर करते हैं, इसलिए उनके हितों की रक्षा करने के लिए वे प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र द्वारा रखी गई सभी मांगों को वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखेंगे और उनकी पूरी कोशिश रहेगी की एक-एक करके इन मांगों को पूरा करवाया जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा वर्तमान में 60 साल से अधिक आयुवर्ग के पत्रकारों को पैंशन योजना में शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 का खतरा अभी कम नहीं हुआ है, इसलिए सभी को अभी भी सावधानियां बरतने की जरुरत है। पत्रकार बंधुओं द्वारा कोरोना काल में समाज को जागरुक करने का जो काम किया है वह सराहनीय है और आगे भी मीडिया इस कार्य को बखुबी करेंगे, ताकि सरकार द्वारा दी गई सभी हिदायतों और कोरोना से बचाव के बारे में आमजन को प्रत्येक जानकारी मिलती रहे। प्रेस क्लब के प्रधान रामपाल शर्मा ने मेहमानों का स्वागत किया और महासचिव पंकज अरोड़ा ने आंगुतकों का आभार व्यक्त किया।