न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। आखिरकार भारतीय किसान यूनियन और प्रशासन के बीच हुई वार्ता में मांगें पूरी होने के बाद दूसरे दिन जीटी रोड पर लगाया गया जाम हटा दिया गया है। वार्ता के दौरान एमएसपी पर सूरजमुखी की खरीद और सोमवार को जीटी रोड पर जाम लगाने और प्रदर्शन करने के मामले में गिरफ्तार भाकियू नेता गुरनाम सिंह चढुनी और अन्य किसान नेताओं की रिहाई करने की मांग को मान लिया गया है। कुरुक्षेत्र के डीसी ने संयुक्त किसान मोर्चा के धरने के दौरान किसानों के बीच पहुंच कर घोषणा की है कि सरकार किसानों के साथ है। उन्होंने कहा कि किसानों को सही दाम देने का निर्णय सरकार का है और किसानों को फसल के रेट बढ़ा कर और भावांतर योजना के जरिए उन्हें लाभ दिया जाएगा। वहीं एसपी सुरेंद्र भौरिया ने किसानों को बताया कि जो कमेटियां बनी है,उनके साथ किसानों पर दर्ज किए गए मामलों को लेकर बात हुई है। किसानों ने जो मांगें रखी थी,वे स्वीकार कर ली है।
किसानों को 6400 प्रति क्विंटल देने के लिए प्रशासन हुआ तैयार
5000 प्रति क्विंटल बिकेगी किसानों की सूरजमुखी
1400 प्रति क्विंटल भावांतर भरपाई योजना के तहत किसानों के खाते में भेजने का काम करेगी सरकार
किसानों पर सभी मुकदमे होंगे खारिज, कल शाम तक किसानों के बीच पहुंच जाएंगे गुरनाम सिंह चढूनी
यह मांगें मानने की घोषणा के साथ कुरुक्षेत्र डीसी ने किसानों से धरना प्राप्त करने की की अपील
डीसी एसपी की इस अपील पर किसानों ने धरना किया समाप्त