न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्य सचिव ने सभी विभागाध्यक्षों (एचओडी) को निर्देश जारी किये हैं कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के पोर्टल पर सभी शेष योग्य उम्मीदवारों के अनुभव को तुरंत सत्यापित करें। इस कदम का उद्देश्य उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना, पोर्टल पर उनका सफल पंजीकरण सुनिश्चित करना और उन्हें समय पर रोजगार के अवसरों का लाभ उठाने में सक्षम बनाना है। सभी विभागाध्यक्षों को लिखे एक पत्र में मुख्य सचिव ने इस संदर्भ में सरकार के गंभीर रुख एवं सभी योग्य उम्मीदवारों के अनुभव के तत्काल सत्यापन करने पर बल दिया है। पत्र में यह भी लिखा है कि इन निर्देशों की पालना न किये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।