न्यूज डेक्स संवाददाता
रेवाड़ी। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि सरकार की ओर से जिला में अवैध कॉलोनियों को वैध किया जाना है जिसके सर्वे और वेरिफिकेशन के कार्य को सोमवार तक पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि संबंधित रिपोर्ट सरकार को भेजी जा सके। डीसी मोहम्मद इमरान रजा बुधवार को जिला सचिवालय में जिला स्तरीय कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जिला में 23 अवैध कॉलोनियों को वैध करने का ड्राफ्ट तैयार किया जा चुका है।
उन्होंने जिला नगर योजनाकार विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द इस कार्ये को पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कॉलोनियों के वैध होने से वहां रहने वालें लोगों को बिजली, पानी, सीवरेज, सडक़ों आदि की मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि इन कॉलोनियों को वैध करने के लिए सरकार ने कॉलोनियों में सुविधाएं और बुनियादी ढांचा जांचने के लिए डीटीपी विभाग को सर्वे करने की जिम्मेदारी सौंपी।
जिला नगर योजनाकार अधिकारी मंदीप सिहाग ने बैठक में बताया कि डीटीपी विभाग की ओर से 23 कॉलोनियों का सर्वे पूरा हो चुका है। इसके अतिरिक्त अन्य संबंधित विभागों द्वारा भी रिपोर्ट प्राप्त करने उपरांत मैप डिटेल के साथ पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि पैरामीटर के हिसाब से एक-एक क्षेत्र की जांच की गई है। जल्द ही रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेजी जाएगी।इस मौके पर अधीक्षक अभियंता लोक निर्माण विभाग आदित्य देशवाल, अधीक्षक अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग विनय कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।