केयू ने बढ़ाई विभिन्न विभागों के पीजी प्रोग्राम्स व यूजी एंड इंटिग्रेटिड प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि
आवेदक 25 जून तक बिना विलम्ब शुल्क के ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल के माध्यम से कर सकेंगे आवेदन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विद्यार्थी हित में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने वर्ष 2023-24 में केयू के विभिन्न विभागों के पीजी प्रोग्राम्स व यूजी एंड इंटिग्रेटिड प्रोग्राम्स में दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 जून कर दी है। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि दाखिले के इच्छुक आवेदक अब केयू पीजी प्रोग्राम्स व यूजी एंड इंटिग्रेटिड प्रोगाम्स में दाखिले के लिए बिना विलम्ब शुल्क के 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पीजी प्रोग्राम्स व यूजी एंड इंटिग्रेटिड प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा संबंधी शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। ऑनलाइन दाखिले के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन के लिए अलग से लिंक बनाया गया है तथा पूरी दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट केयूकेडॉटएसीडॉटइन से प्राप्त कर सकते हैं।