न्यूज़डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में केयू के ट्रैनिंग, प्लानिंग एवं मॉनिटरिंग सेल द्वारा केयू में कार्यरत मालियों के लिए सुबह के सत्र में फैकल्टी लॉज में शारीरिक शिक्षा विभाग में योगा प्रशिक्षक डॉ. रजनी बाली ने कहा कि मनुष्य को रोग मुक्त जीवन शैली जीने के लिए दिनचर्या में बदलाव करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने व्यस्नों से दूर रहने, प्रतिदिन 40 मिनट व्यायाम करने तथा नाड़ी शोधन एवं भ्रामरी प्राणायाम के बारे में सभी को जानकारी दी।
वहीं दोपहर सत्र में प्रोफेशनल सहायक, एक्सईएन, एसडीओ तथा जेई के लिए आयोजित साप्ताहिक रिफ्रेशर कोर्स में केयू के कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन विभाग के डॉ. संजय त्यागी ने एक्सेल में ऑटोफिल्टर सहित एडवांस्ड फीचर की महत्वपूर्ण जानकारी दी। इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग के प्रो. प्रदीप कुमार ने प्रतिभागियों को एमएस ऑफिस में मेज मर्ज के उपयोग के बारे में बताया। इस अवसर पर टीपीएमसी के नोडल ऑफिसर एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि रिफ्रेशर कोर्स का समापन शनिवार को होगा जिसमें परीक्षा उपरांत प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर सहायक मनदीप शर्मा, सुनील सहित सभी प्रतिभागी मौजूद रहे।