प्रोटोकाल के अनुसार होगा योगाभ्यास-एसडीएम अमित गुलिया
यमुनानगर, 16 जून-जगाधरी के एसडीएम अमित गुलिया ने अनाज मंडी जगाधरी में 21 जून को जिला स्तरीय 9वां अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में 21 जून को स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल मुख्य अतिथि तथा कुरूक्षेत्र लोक सभा के सांसद नायब सिंह सैनी विशिष्ठï अतिथि के रूप में शिरकत करेगें। इस मौके पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी विनोद पुण्डीर, डॉ. बालेश कुमार, मार्किट कमेटी जगाधरी के सचिव मोहित बैरी, एआईपीआरओ मनोज पाण्डेय, पब्लिक हैल्थ के एसडीओ लाल सिंह, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एसआई कृष्ण कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जगाधरी के एसडीएम ने बताया कि 21 जून को 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तर के अलावा खंड स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला
स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 21 जून को प्रात: 7 से 8 बजे तक स्थानीय अनाज मंडी, जगाधरी में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 19 जून को प्रात: 5.30 बजे से 6.30 बजे तक नेहरू पार्क यमुनानगर से योग मैराथन दौड़ आयोजित की जाएगी तथा अनाज मंडी जगाधरी में 19 जून को प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक 9वां अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस का अंतिम पूर्वाभ्यास किया जाएगा। पंतजलि योग समिति के प्रशिक्षकों द्वारा प्रोटोकाल के अनुसार योगासन एवं प्राणायाम करवाएं जाएंगे। प्रत्येक जिलावासी योग को अपने जीवन में शामिल करें तथा अंतरराष्टï्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाएं।
अमित गुलिया ने बताया कि 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह सभी का सांझा कार्यक्रम हैं। इसलिए इस समारोह में सभी की भागीदारी जरूरी है। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के अलावा अध्यापक, आंगनवाड़ी वर्कर, एएनएम, आशा वर्कर सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि 19 जून को फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। पतंजलि योगपीठ के विशेषज्ञ द्वारा योगाभ्यास करवाया जाएगा। अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए नियमित रूप से योगाभ्यास करना चाहिए। इससे अनेक असाध्य रोगों से छुटकारा मिलता है। जिला प्रशासन द्वारा 9वां अंतरराष्टï्रीय योग दिवस समारोह के लिए सभी आवश्यक तैयारी की गई है।