देश की जनता करती है मीडिया पर विश्वास : सिकंदर
सोशल मीडिया की हड़बड़ी की पत्रकारिता समाज के लिए घातक : हेमंत
प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र द्वारा शिमला के गेयटी थिएटर में वर्तमान दौर में मीडिया की भूमिका और चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी आयोजित
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । हिमाचल प्रदेश के मुख्य संसदीय सचिव आशीष कुमार बुटेल ने कहा है कि मीडिया राष्ट्र का चौथा स्तंभ है और समाज में अहम भूमिका निभा रहा है। पत्रकारों को चाहिए कि खबर ऐसी लिखें जोकि देश हित में हो। जनता तक सच्चाई पहुंचाना पत्रकार का कर्तव्य है। वे गेयटी थिएटर में प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र द्वारा आयोजित वर्तमान दौर में मीडिया की भूमिका और चुनौतियां विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। संगोष्ठी की अध्यक्षता राज्यसभा सदस्य व हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. सिकंदर कुमार ने की। मुख्य वक्ता के रूप में हिमाचल दस्तक समाचार पत्र के संपादक हेमंत कुमार ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान, भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सदस्य सूरजभान कटारिया, सामाजिक विचारक राजेश कुमार, एक ईंट शहीदों के नाम मिशन के राष्ट्रीय संयोजक संजीव राणा व आरजे पंकज मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त किए। यहां पहुंचने पर प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र के मुख्य संरक्षक विजय सभरवाल
प्रधान रामपाल शर्मा व चेयरमैन राजेश शांडिल्य के नेतृत्व में अतिथियों का पुष्प पुष्प भेंट कर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि आज आवश्यकता है कि सच जनता तक पहुंचना चाहिए और ऐसी खबर प्रचारित व प्रसारित करनी चाहिए जो कि देश हित में हो। मीडिया को चाहिए कि संविधान को सबसे ऊपर रखे। उन्होंने कहा कि समय के साथ मीडिया का स्वरूप भी बदला है। प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से खबर आमजन तक पहुंचने में कुछ समय लगता था लेकिन जब से सोशल मीडिया आया है तब से कुछ ही मिनटों में खबर आम जन तक पहुंच जाती हैं। सोशल मीडिया के इस समय में सतर्कता बहुत ज्यादा जरूरी हो जाती है। राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार ने कहा कि देश की जनता मीडिया पर विश्वास करती है। खबर लिखते समय पत्रकार को चाहिए कि भाषा की मर्यादा का विशेष ध्यान रखें।उन्होंने वर्तमान केंद्रीय सरकार की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब देश विश्व गुरु बनने की ओर आगे बढ़ रहा है। मौजूदा केंद्र सरकार के समय में विदेशों में भारत का डंका बजा है।
मुख्य वक्ता हेमंत कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में मीडिया की विश्वसनीयता काफी कम हुई है। आज सोशल मीडिया के कारण पत्रकारों की भरमार है जिससे विश्वसनीयता लगातार कम होती जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है की बातों का काम है और काम की बात कम हो रही है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया काफी स्ट्रांग हुआ है लेकिन ज्ञान के अभाव में जो लोग मीडिया जगत में प्रवेश कर रहे हैं वह खतरनाक है। सोशल मीडिया की हड़बड़ी की पत्रकारिता शुरू हो चुकी है जो कि समाज के लिए बहुत ज्यादा घातक है। हेमंत कुमार ने युवा पत्रकारों को संदेश देते हुए कहा की पत्रकारिता दायरे में रहकर करें। किसी का भोपू ना बने, सच को सच और झूठ को झूठ दिखाएं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सदस्य सूरजभान कटारिया ने अपने संबोधन में कहा की पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है और इनका समाज में बहुत बड़ा योगदान है समाज को इनके योगदान को सदैव याद रखना चाहिए। सामाजिक विचारक राजेश कुमार ने कहा के लोक मीडिया को सहेज कर रखने की आवश्यकता है। पुराने समय से ही इतिहास राजा के दबाव में लिखे जाते रहे हैं। पत्रकार को आगे बढ़कर सच्चाई को दिखाना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को प्रेस क्लब द्वारा पवित्र गीता व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार बृजेश द्विवेदी, विकास बतान, राजेश सैनी, अशोक यादव, देवीलाल बारना, डा.प्रदीप गोयल, नरेंद्र शर्मा, सुनील धीमान, प्रदीप आर्य, कमल सैनी, तुषार सैनी, नवोदित, दिलबाग सिंह, राहुल शर्मा, प्रदीप शर्मा, सुदेश गोयल, गुरदीप गुजराल, पृथ्वी सिंह, विजय कश्यप, नरेंद्र भारद्वाज, सुनील कुमार, धर्मवीर सिंह, अजय ठाकुर, शिव ज्योतवाल, जसबीर भट्ट, मोहित सैनी, यश्वीर सिंह, विक्रम इत्यादि ने भाग लिया।