केयू के ट्रैनिंग,न प्लानिंग एवं मॉनिटरिंग सेल द्वारा कुवि में कार्यरत एक्सईएन, एसडीओ, जेई तथा टेक्निकल एक्जिक्यूटिव तथा प्रोफेशनल सहायकों व मालियों के दूसरे बैच लिए दक्षता बढ़ाने को लेकर साप्ताहिक रिफ्रेशर कोर्स का हुआ सफल समापन
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने कहा कि तकनीकी युग में अप-टू-डेट रहने के लिए नया सीखना बहुत जरूरी है। कर्मचारियों को नया सीखने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए क्योंकि यह किसी भी शैक्षणिक संस्थान को बुलंदियों पर ले जाने के लिए बहुत आवश्यक है। वे शनिवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के फैकल्टी लॉज में केयू के ट्रैनिंग, प्लानिंग एवं मॉनिटरिंग सेल द्वारा कुवि में कार्यरत एक्सईएन, एसडीओ, जेई तथा टेक्निकल एक्जिक्यूटिव तथा प्रोफेशनल सहायकों व मालियों के दूसरे बैच लिए दक्षता बढ़ाने को लेकर 12 जून से 17 जून के बीच आयोजित साप्ताहिक रिफ्रेशर कोर्स के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इससे पहले टीपीएमसी के नोडल ऑफिसर एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश व आईयूएमएस कोऑर्डिनेटर प्रो. प्रदीप कुमार ने केयू कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय हित के लिए तीन स्तम्भ विद्यार्थी, कर्मचारी एवं शिक्षक को मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केयू हरियाणा में सबसे अग्रणी एवं प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शामिल है वहीं देश के पहले दस सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में भी केयू का नाम है। कर्मचारी को विश्वविद्यालय में आने वाले विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान सकारात्मकता एवं शीघ्रता से करना चाहिए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आह्वान किया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में जो नया सीखा है उसे विश्वविद्यालय हित में कार्यालय में प्रयोग में लाए। कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने टीपीएमसी के नोडल ऑफिसर एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश को रिफ्रेशर के सफल समापन पर बधाई दी। कार्यक्रम में परीक्षा आयोजित करने के उपरांत कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण सर्टिफिकेट प्रदान किए।इस अवसर पर आईयूएमएस कोऑर्डिनेटर प्रो. प्रदीप कुमार ने साप्ताहिक रिफ्रेशर कोर्स की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि साप्ताहिक रिफ्रेशर कोर्स में कर्मचारियों के प्रशिक्षण हेतु बाहर से विषय विशेषज्ञ को आमंत्रित किया गया था।केयू ट्रेनिंग, प्लानिंग एवं मॉनिटरिंग सेल के नोडल ऑफिसर एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा व कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नया सीखने की एक झलक है। उन्होंने कहा कि सीखना अनवर्त चलने वाली प्रक्रिया है तथा कर्मचारी जितना सीखते हैं उतना ही उनमें कार्य करने के लिए आत्मविश्वास जागृत होता है। इसके साथ ही उन्होंने प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. राकेश कुमार एवं डॉ. सचिन लालर सहित शिक्षकों, प्रशिक्षकों एवं आयोजन टीम का भी धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन के सहयोग से आगे भी कर्मचारियों के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर स्थापना शाखा के सहायक मनदीप शर्मा, सुरेश कुमार व सुनील सहित सभी प्रतिभागी मौजूद रहे।