न्यूज डेक्स संवाददाता
बाबैन, 12 नवंबर। गांव मोरथला में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर लाडवा विधायक मेवा सिंह ने बतौर मुख्यतिथि शिरक्त की और उन्होंने रिबन काटकर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विधायक मेवा सिंह ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है व खेलों से व्यक्ति का मानसिक व शारीरिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को खेलों के प्रति जागरुक करते हुए उन्हें खेलों में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों में हिस्सा लेते रहना चाहिए इससे जहां उनकी प्रतिभा में निखार आता है वहीं युवा खेलों में बेहतर प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने में भी कामयाब होते हैं। इस मौके पर गांव दुधला व कुरुक्षेत्र युनिवर्सिटी की टीम में मैच हुआ जिसमें गांव दुधला की टीम ने जीत हासिल की। इस मैच में दुधला की टीम ने 23 अंक व कुरुक्षेत्र युनिवर्सिटी की टीम ने 21 अंक हासिल किए। इस अवसर पर रितेश, हनी, विराट, प्रिंस, गौरव, शिवम, शुभम, निशांत, कृष, अंकुर, अनिश, कैफ व सुखा मुख्यरुप से उपस्थित रहे।