Friday, November 22, 2024
Home haryana देवीदयाल नन्हा की 26वीं पुण्यतिथि पर विशाल निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन

देवीदयाल नन्हा की 26वीं पुण्यतिथि पर विशाल निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन

by Newz Dex
0 comment

कुवि कुलपति, निट निदेशक, पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन, विधायक पुत्र, वीटा के चेयरमैन ने की शिरकत

न्यूज़ डेक्स संवाददाता

कुरुक्षेत्र। प्रमुख समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार देवीदयाल नन्हा जी की 26वीं पुण्यतिथि के अवसर पर निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें नीमा कुरुक्षेत्र के सहयोग से मैक्स होस्पीटल के डाक्टरों की टीम ने 200 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। समारोह में मुख्यातिथि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा रहे जबकि अध्यक्षता राष्टÑीय प्रोद्योगिकी संस्थान (निट) के निदेशक प्रो. बी.वी. रमना रेड्डी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा पशुधन कल्याण बोर्ड के चेयरमैन धर्मबीर मिर्जापुर, वीटा के चेयरमैन रणधीर सिंह, श्रीकृष्णा आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रिंसीपल देवेंद्र खुराना, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. संजीव शर्मा, कथावाचक अनिल शास्त्री, महात्मा दिव्यानंद, स्वामी हरिओम परिव्राजक, अक्षरधाम मंदिर के कुरुक्षेत्र के संचालक मुनी मंगल दास, जिला भाजपा अध्यक्ष रवि बतान, पूर्व सांसद कैलाशो देवी, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के पूर्व मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, पूर्व जज दीनानाथ अरोड़ा, विधायक सुभाष सुधा के पुत्र  साहिल सुधा उपस्थित रहे। इस अवसर पर गरीब व अहसाय महिलाओंं को सूट वितरित किए गए। कैंप में नीमा, स्थाणु सेवा मंडल, श्रीमति स्वदेश चोपड़ा मैमोरियल सिलाई केंद्र, मुल्तान सभा, पंजाबी सभा, डोनर फाउंडेशन व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की। मंच संचालन डा. शालिनी शर्मा व डा. संदीप छाबड़ा ने किया। इस अवसर पर ब्राह्मण सभा के पूर्वरू अध्यक्ष जयनारायण शर्मा, नीमा की अध्यक्षा उपासना मेहता, उप प्रधान मदन खन्ना एवं डा. रंजना खन्ना, सचिव डा. जसप्रीत कौर, डा. मनप्रीत सिंह, कोषाध्यक्ष डा. तुलसी सरदाना, डा. किरण सरदाना, सहसचिव डा. संदीप छाबड़ा, डा. शालिनी छाबड़ा, डा. अरविंद शर्मा, डा. राजा सिंगला, डा. बलजीत कौर, डा. संदीप गुप्ता, डा. मनीषा गुप्ता, डा. एलआर सैनी, डा. पवन वशिष्ट, डा. प्रहलाद, डा. नीलम कुकरेजा, सीएम विंडो मैंबर प्रदीप झांब, धीरज गुलाटी, सुभाष नरूला, गुलशन ग्रोवर, दर्शन पाहवा, जगदीश शर्मा, कांग्रेस नेत्री निशी गुप्ता, मीना शर्मा, संतोष गाबा, कांग्रेस नेता अुर्जन सिंह, फतेहचंद गांधी, पवन चौधरी, आनंद गर्ग, ओपी गुलयानी, दीपक सिडाना, अनिरुद्ध कौशिक, मक्खन लाल रल्हन, हंस राज कालड़ा, केके कौशिक, सौरभ चौधरी, पंकज अरोड़ा, राजीव अरोड़ा, राजेश वधवा, रणदीप अरोड़ा, विनोद शर्मा, जसवंत पाहवा, राकेश नरूला, विनोद अरोड़ा, तरुण वधवा, सुधीर कुमार, गोबिंद सिंह, डोनर फाउडेशन से रजनीश गुप्ता, अशोक शर्मा बाली, तिलकराज, बाबूराम तुषार, राजपाल, चंद्रमौली गौड़, जितेंद्र बंसल, सुनील अंगीरस, राकेश कंसल, दमन कुमार, पप्पू भगोतरा, श्याम जुनेजा, दीवान अरोड़ा, प्रेम मदान, अनिल पोपली, ललित चावला, मनोज गुप्ता, राजेश सैनी, शिवदयाल जंगम, जयपाल मेहला, राजेश मेहला, अजय शर्मा टीपू, मीना सिंह, अनुज गौड, रिटायर्ड डीएसपी शर्मा, मनजीत सिंह, अनिल धीमान, देवेंद्र सचदेवा, प्रेम संदूजा करनाल, नीरज करनाल, सुशांत धमीजा, ओमप्रकाश झांब, यशिका, कविता, प्रेम सरदाना, नवनीत कौर व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस मौके पर समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों ने श्रीदेवी दयाल नन्हा के कार्यो को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कुरुक्षेत्र के विकास में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। ब्रह्मसरोवर, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, सन्निहित सरोवर, अकाशवाणी केेंद्र की स्थापना में उनका विशेष योगदान रहा। मुख्यातिथि प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि हमें देवी दयाल नन्हा के पदचिह्नों पर चलकर उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। निट के निदेशक प्रो. रेड्डी ने कहा कि ऐसी विभूतियों की वजह से ही समाज आगे बढ़ रहा है। कुवि रजिस्ट्रार प्रो. संजीव शर्मा ने कहा कि नन्हा ने पत्रकारिता के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किए। धर्मबीर मिर्जापुर ने कहा कि आज पत्रकारिता का के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किए। धर्मबीर मिर्जापुर ने कहा कि आज पत्रकारिता का स्वरूप बदल गया है लेकिन वरिष्ठ पत्रकारों से युवा पत्रकारों को सीख लेनी चाहिए। नन्हा जी एक ऐसी प्रतिभा थे जिन्हें आज समाज याद करता है। स्वामी दिव्यानंद ने कहा कि समाज तभी आगे बढ़ता है जब नन्हा जैसी विभूतियां पैदा होती है। वीटा के चेयरमैन रणधीर सिंह, दीनानाथ अरोड़ा व जय नारायण शर्मा ने नन्हा जी के कार्यों को याद करते हुए उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वह उनसे प्रेरणा ले। सौरभ चौधरी ने कहा कि नन्हा ने गुलजारी लाल नंदा,लाला जगत नारायण, स्वामी कल्याण देव, स्वामी गणेशानंद, ब्रह्मचारी देवेदं्र स्वरूप, डा. शांति स्वरूप शर्मा, धर्मबीर सभ्रवाल, विजय सभ्रवाल व अन्य हस्तियोें के साथ मिलकर कुरुक्षेत्र के विकास में योगदान दिया। इस मौके पर सेक्टर 3 निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह की पुत्री मीनाक्षी (किसान खेती मजदूर संगठन) की ओर से थैरेपी कैंप भी लगाया गया जिसमें सैंकड़ों मरीजों ने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस मौके पर ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी भागीदारी की।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00