प्रदेश की भाजपा गठबंधन सरकार ने भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को दिया बढ़ावा: अभय सिंह चौटाला
नई पीढ़ी ने इनेलो को दिया समर्थन, युवा बनाएंगे अब इनेलो की सरकार
भूपेंद्र हुड्डा की चाहत प्रदेश को नहीं बल्कि अपने बेटे दीपेंद्र को आगे ले जाने की है
सिरसा की लोकसभा सीट के साथ साथ विधानसभा चुनावों में इनेलो की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे: अभय सिंह चौटाला
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
डबवाली । इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि दमनकारी नीतियों को लागू करके भाजपा देश और प्रदेश के लोगों का दिल नहीं जीत सकती। एक बात समझ से परे है कि सिरसा में एक तरफ प्रशासन ने रैली के मद्देनजर धारा 144 लगा दी और वहीं अनाज मंडी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली है, तो क्या प्रशासन और सरकार स्वयं ही इस धारा का उल्लंघन नहीं कर रहे? अभय चौटाला ने इस बात पर भी हैरानी प्रकट की कि रैली में करोड़ों रुपए खर्च करके 22 आईपीएस और 34 एचपीएस व 7 हजार पुलिस जवानों को तैनात किया है जबकि जन प्रतिनिधियों खासकर सरपंचों और किसान नेताओं को नजरबंद किया जा रहा है। अभय चौटाला रविवार को हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा के तहत डबवाली में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उनकी यह यात्रा मंडी डबवाली से गांव डबवाली, जोगेवाला, देसूजोधा, फूलो, च_ा, तिगड़ी, खोखर व असीर के लिए प्रस्थान हुई और आज रात्रि पड़ाव गांव जगमालवाली में होगा।
इस अवसर पर डबवाली विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने अभय चौटाला की मौजूदगी में इनेलो का दामन थामा और सरकार बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत करने का संकल्प लिया। परिवर्तन पदयात्रा की प्रस्थानगी से पहले पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने जहां केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का खुलासा किया तो वहीं प्रदेश की गठबंधन सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया। अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में पिछले करीब साढ़े 3 सालों में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार में बेरोजगारी, नशा और भ्रष्टाचार को काफी बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि धान घोटाला, शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला, पेपर लीक घोटाला व सरकारी दवाओं की खरीद से लेकर अन्य मदों में काफी घोटाले हुए हैं मगर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पिछले साढ़े 8 सालों से एक ही बात कहते आ रहे हैं कि वे भ्रष्टाचार को खत्म कर देंगे।
अभय चौटाला ने सवाल खड़ा किया कि आखिर इन साढ़े 8 सालों में भ्रष्टाचार पर नकेल नहीं डाल सकी तो अब कौन सा उनके पास जादुई छड़ी आ गई है जिससे वे इस छू मंतर कर देंगे? चौटाला ने कहा कि देश और प्रदेश की इन सरकारों ने युवाओं के सपनों पर कुठाराघात किया तो वहीं किसानों को कमजोर करने के लिए कई तरह की गलत नीतियों का इस्तेमाल किया गया है। आज पूरे हरियाणा में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और सत्ता में बैठे लोग गरीबों की जेबों पर डाका डाल रहे हैं जबकि शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। अभय चौटाला ने कहा कि असल में युवाओं को एक सोची समझी साजिश के तहत बर्बाद किया जा रहा है। उन्हें नशे की तरफ धकेल दिया है और बड़ी बात तो ये है कि ये नशा बेचने वाले कोई और नहीं बल्कि सरकार से जुड़े लोग हैं। इन लोगों को मंत्रियों तक का संरक्षण है। उन्होंने कहा कि यहां के कई नेता तो ऐसे हैं जो सिर्फ थानों की राजनीति करते हैं मसलन आमजन से कोई सरोकार न होकर पुलिस पर बेवजह का दबाव बनाया जाता है और झूठे पर्चे करवाए जा रहे हैं।
हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा के संदर्भ में पूछे गए सवाल के जवाब में अभय चौटाला ने कहा कि उनकी यात्रा को आज 108 दिन पूरे हो गए हैं और इस दौरान वे करीब 54 विधानसभा क्षेत्रों में जा चुके हैं। हर हलके में हजारों लोगों ने परिवर्तन यात्रा में खुद को जोड़ते हुए बदलाव लाने का बड़ा संकल्प लिया है। अहम बात ये है कि इन लोगों में युवाओं की संख्या भी कहीं अधिक है और युवाओं के जोश और उत्साह को देखते हुए साफ कहा जा सकता है कि अब अगली सरकार इनेलो की बनना तय है क्योंकि इनेलो चौ देवीलाल के सपनों का हरियाणा बनाने के लिए कृतसंकल्प है और युवाओं को सही दिशा इनैलो ही दे सकती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उनकी यात्रा को लेकर एसी में बैठने वाले लोगों को पहले काफी पेट में दर्द था और इसी कारण वे कई प्रकार की टिप्पणियां भी करते थे मगर जैसे जैसे यात्रा आगे बढ़ी और लोगों का हुजूम इस यात्रा से जुडऩे लगा तो उन लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी और यही कारण है कि अब वे भी जनता के बीच जाकर अपने किए पर माफी मांगते हुए पुनरू समर्थन मांग रहे हैं जबकि जनता इनके दोगले चेहरे और चरित्र को जान चुकी है। अभय चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी जनसंवाद कार्यक्रम शुरू किए मगर वे खुद बताएं कि ऐसा क्या हुआ कि उन्हें ये कार्यक्रम बीच में छोड़ने पड़े। चूंकि लोगों में इस सरकार को लेकर भारी विरोध है और यही कारण रहा कि मुख्यमंत्री को अपना ये कार्यक्रम बंद करना पड़ा।
इनेलो नेता ने दावा किया कि हरियाणा में बदलाव का दौर शुरू हो चुका है। सिरसा की लोकसभा सीट के साथ साथ वे प्रदेश की अन्य लोकसभा सीटें भी जीतेंगे और इसके बाद विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे। गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि यदि कोई पार्टी अपने स्वार्थों की पूर्ति की बजाए प्रदेश हित को लेकर उनके साथ आएगी तो उन्हें गठबंधन से कोई परहेज नहीं है मगर इनेलो को सिर्फ अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए इस्तेमाल करना चाहेंगे तो ऐसा नहीं हो सकता। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस की भी हरियाणा में स्थिति खराब है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने निजी स्वार्थों के घेरे में उलझे हुए हैं। उनका मकसद केवलमात्र अपने बेटे दीपेंद्र हुड्डा को आगे ले जाने का है और यही कारण है कि प्रदेश के सरोकारों से हटकर हुड्डा तो खुद के सरोकारों को पूरा करने में जुटे हुए हैं। इसलिए लोग कांग्रेस को भी जान चुके हैं। ऐसे में अब कोई दोराय नहीं है कि लोग बदलाव के रूप में यदि कोई विकल्प मान रहे हैं तो वो है इनेलो। उन्होंने दावा किया कि अब प्रदेश में इनेलो की ही सरकार बनेगी।