डीसी आयुष सिन्हा ने दी जानकारी, स्कूल शिक्षा मंत्री होंगे मुख्यतिथि व सांसद कुरूक्षेत्र नायब सैनी होगे सम्मानित अतिथि, योग दिवस का कार्यक्रम होगा जगाधरी की अनाज मंडी में आयोजित
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम की फाइनल रिहर्सल, योग मैराथन व खण्ड स्तर पर कार्यक्रम सोमवार को
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
यमुनानगर । आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत आगामी 21 जून को जगाधरी की अनाज मंडी परिसर में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि होंगे व सांसद कुरूक्षेत्र नायब सैनी सम्मानित अतिथि होंगे। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में करीब पांच हजार से अधिक जिलावासी सामूहिक योगाभ्यास करेंगे। योग दिवस कार्यक्रम में जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए 19 जून को जगाधरी की अनाजमंडी में कार्यक्रम की अंतिम रिहर्सल तथा नेहरू पार्क मॉडल टाऊन में योग मैराथन भी आयोजित की जाएगी। मैराथन को जिला पुलिस कप्तान मोहित हांडा झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, साथ ही इसी दिन विभिन्न स्थानों पर खण्ड स्तरीय योगाभ्यास प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।
जिला स्तर के साथ ही बिलासपुर, रादौर में भी होंगे योगाभ्यास कार्यक्रम
डीसी आयुष सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में प्राचीन काल से ही शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाने के लिए योग का विशेष महत्व रहा है। भारत की इस परंपरा को अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिल रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को प्राचीन स्वास्थ्य पद्धति का उत्सव बताया है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ रादौर व बिलासपुर उपमंडल में भी 21 जून को उपमंडल स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला या खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अवश्य भागीदारी करें।
नेहरू पार्क मॉडल टाऊन से होगी योग
मैराथन की शुरुआत
जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसडीएम जगाधरी अमित गुलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है। जिला की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग कर रही है। उन्होंने बताया कि 19 जून को सुबह 7 बजे जगाधरी की अनाजमंडी में जिला स्तरीय समारोह की रिहर्सल की जाएगी तथा सुबह 6 बजे पुलिस कप्तान मोहित हांडा नेहरू पार्क मॉडल टाऊन से मैराथन दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
खण्ड स्तर पर योगाभ्यास की पायलेट रिहर्सल सोमवार को
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. विनोद पुंडीर ने खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाली योगाभ्यास प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए बताया कि 19 जून सोमवार को जिला के सभी खण्डो में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। सभी तैयारियां अंतिम चरणों में है।