तीन दिवसीय अध्ययन यात्रा के दौरान पत्रकारों ने किया ज्ञान वर्धन
कुवि प्रशासन, हरियाणा सरकार, एचएसजीएमसी का सहयोग के लिए प्रधान रामपाल शर्मा ने जताया आभार
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र की तीन दिवसीय शिमला अध्ययन यात्रा एवं संगोष्ठी आयोजित करने के पश्चात लगभग 3 दर्जन पत्रकारों का दल वापिस लौट आया। प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र के प्रधान रामपाल शर्मा के नेतृत्व में क्लब के सदस्यों ने वर्तमान दौर में मीडिया की भूमिका और चुनौतियां विषय पर आयोजित संगोष्ठी में भाग लेने के साथ-साथ शिमला के रमणिक स्थलों का भ्रमण किया। संगोष्ठी में हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य संसदीय सचिव आशीष कुमार बुटेल मुख्यातिथि के रूप में सम्मिलित हुए। ऐतिहासकि गेयटी हॉल में आयोजित इस संगोष्ठी की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. सिकंदर कुमार ने की। मुख्य वक्ता के रूप में दैनिक समाचार पत्र हिमाचल दस्तक के मुख्य संपादक हेमंत कुमार एवं प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र के मुख्य संरक्षक, हरियाणा के वरिष्ठ पत्रकार एवं कुवि शैक्षणिक परिषद के सदस्य विजय सभ्रवाल ने पत्रकारों का मार्गदर्शन किया। संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य सूरजभान कटारिया ने अपने विचार व्यक्त किए। इसी के साथ-साथ शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान, राष्ट्रवादी चिंतक राजेश पाठक, एक ईंट शहीदों के नाम मिशन के राष्ट्रीय संयोजक संजीव राणा एवं प्रसिद्ध रेडियो जॉकी पंकज शर्मा ने भी संगोष्ठी को संबोधित किया। संगोष्ठी में आए अतिथियों को प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र की ओर से भगवत गीता और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
यात्रा के दौरान सबसे पहले पंचकूला के श्री नाडा साहिब गुरुद्वारा में क्लब के प्रधान रामपाल शर्मा के नेतृत्व में सभी पत्रकारों ने गुरु घर में आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर हरियाणा सिख मैनेजमेंट कमेटी की ओर से क्लब के सदस्यों का स्वागत किया गया। यहां हरियाणा सरकार के मुख्य मीडिया कॉर्डिनेटर रमणिक सिंह मान ने पत्रकारों का सिरोपा भेंट किया। इससे पूर्व 16 जून को प्रात: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. संजीव शर्मा ने प्रेस क्लब की इस यात्रा को ब्रह्मसरोवर के तट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शिमला जाते समय रास्ते में सभी सदस्यों ने दगशाई जेल का अवलोकन किया और जेल के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की। शिमला पहुंचकर एडवांस्ड स्टडी सैंटर का अवलोकन कर इसके इतिहास के बारे जानकारी प्राप्त की। तीन दिवसीय इस यात्रा के दौरान पत्रकारों के दल ने जहां मॉल रोड का भ्रमण कर आंनद उठाया वहीं जाखू मंदिर में जाकर बजरंगबली जी के दर्शन किए। इसके पश्चात कुफरी में जू व अन्य स्थानों का भ्रमण किया वहीं चायल में स्थित महाराजा पटियाला के महल सहित अन्य स्थानों का अवलोकन किया।
प्रेस क्लब के प्रधान रामपाल शर्मा ने तीन दिवसीय इस यात्रा के दौरान प्रेस क्लब को सहयोग देने के लिए हरियाणा सरकार, महानिदेशक लोकसंपर्क विभाग हरियाणा, हरियाणा सिख मैनेजमेंट कमेटी तथा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन विशेष रूप से विश्वविद्यालय के कुलपति सोमनाथ सचदेवा, कुलसचिव डा. संजीव शर्मा तथा विश्वविद्यालय के निदेशक लोकसंपर्क विभाग डा. बृजेश साहनी का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि इस तीन दिन की अवधि में पत्रकारों ने दर्शनीय व ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण करने के साथ साथ संगोष्ठी में आए विद्वानों का मार्गदर्शन प्राप्त किया। इतना ही नही यात्रा में शामिल पत्रकारों ने भी संगोष्ठी में अपने अनुभव सांझा किए। रामपाल शर्मा ने कहा कि भविष्य में भी पत्रकारों के ज्ञान वर्धन के लिए इस प्रकार की अध्ययन यात्रा एवं संगोष्ठी आयोजित की जाती रहेंगी। शिमला की इस यात्रा में मुख्य सरंक्षक विजय सभ्रवाल, प्रधान रामपाल शर्मा के अलावा वरिष्ठ पत्रकार बृजेश द्विवेदी, विकास बतान, राजेश सैनी, अशोक यादव, देवीलाल बारना, डा.प्रदीप गोयल, नरेंद्र शर्मा, सुनील धीमान, प्रदीप आर्य, कमल सैनी, तुषार सैनी, नवोदित, दिलबाग सिंह, राहुल शर्मा, प्रदीप शर्मा, सुदेश गोयल, गुरदीप गुजराल, पृथ्वी सिंह, विजय कश्यप, नरेंद्र भारद्वाज, सुनील कुमार, धर्मवीर सिंह, अजय ठाकुर, शिव ज्योतवाल, जसबीर भट्ट, मोहित सैनी, यश्वीर सिंह, विक्रम इत्यादि ने भाग लिया।