दलदल के कारण सडक़ का एक 8*4 छोटा-सा टुकड़ा है खराब, मौसम ठीक होते ही उसे भी करवा दिया जाएगा ठीक
पूरी सडक़ को घटिया कहना व अन्य आरोप निराधार
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र नरवाल ने कहा कि सेक्टर-3 में ठेकेदार द्वारा जो सडक़ अधिकारियों की देखरेख में बनाई गई है वह सरकार द्वारा तय किए गए मापदड़ों के अनुसार ही बनाई गई है और इसके बारे में कार्यकारी अभियंता से तकनीकी रिपोर्ट ली गई है। उन्होंने बताया कि सडक़ बनाने में जो मैटिरियल लगा है उसके सैंपल भी ले लिए गए हैं। पूरी सडक़ में से मात्र 8*4 का एक छोटा सा टुकड़ा जरुर खराब हो गया है जिसका निरीक्षण के उपरांत पाया गया कि उक्त जगह के नीचे पानी होने के कारण दलदल बनी हुई थी। जब कोई भारी वाहन उसके उपर से गुजरा तो वहा कमी नजर आई जिसके बाद उक्त मामला नगर परिषद के संज्ञान में आया था जिसके बाद विधायक सुभाष सुधा व उच्च अधिकारियों द्वारा मौके का निरीक्षण किया और ठेकेदार को तुरंत सडक़ ठीक करने के आदेश दिए।
कार्यकारी अधिकारी देवेद्र नरवाल ने बताया कि आज भी कार्यकारी अभियंता सुरेंद्र कुमार द्वारा सडक़ को चैक किया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि केवल 8*4 के एक छोटे से टुकड़े को छोडक़र पूरी सडक़ निर्धारित मापदंड़ों के अनुसार बनाई गई है। जिस टुकड़े को लेकर परेशानी है उसे भी ठेकेदार जैसे ही मौसम साफ होगा उसके द्वारा बना दिया जाएगा। इसके अलावा भी यदि कहीं कोई कमी पाई जाती है तो उसे भी दुरुस्त किया कर दिया जाएगा। इस सडक़ का रखरखाव तीन साल के लिए ठेकेदार को ही करना है, उसके लिए विभाग कोई भी अतिरिक्त अदायगी उसे नहीं करेगा। आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि नगर परिषद थानेसर द्वारा जितने भी विकाय कार्य करवाएं जाते है उनमें विभाग से अलग थर्ड पार्टी द्वारा मौके का निरीक्षण किया जाता है व मौके पर कार्य की सैंपलिंग भी की जाती है। थर्ड पार्टी की रिपोर्ट व सैंपल की रिपोर्ट संतोषजनक आने के उपरांत उच्च अधिकारियों द्वारा मौके का निरीक्षण करने बाद ही ठेकेदार के बिल की अदायगी की जाती है।