परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ 110वां दिन
सिरसा के लोगों ने अभय सिंह चौटाला को आश्वस्त किया है कि वे ऐसे ही पूरी लगन से यात्रा जारी रखें, सिरसा की जनता लोकसभा और पांचों विधानसभा सीटें इनेलो को ही जितवा कर भेजेगी
अभय सिंह चौटाला भी लोगों का इनेलो के प्रति इस रूझान को देखकर आत्मविश्वास से भरे दिखाई दे रहे हैं और मुखर होकर जहां भाजपा गठबंधन सरकार और कांग्रेस के शासनकाल में की गई लूट और बेकायदगियों को जनता के सामने रख रहे हैं वहीं गंभीरता से लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं और उन्हें आश्वस्त कर रहे हैं कि इनेलो की सरकार आते ही प्रमुखता से सभी समस्याओं का निवारण किया जाएगा
भाजपा जनविरोधी और धोखेबाज पार्टी है, भाजपा के नेता जो भी वादा करते हैं उसे एक बार काम निकल जाने के बाद कभी पूरा नहीं करते
किसानों और पहलवानों का उदाहरण देते हुए कहा – भाजपा ने सभी मांगें मानने का वादा किया, लेकिन आंदोलन खत्म करने के बाद अब तक नहीं किए वादे पूरे
फसल बीमा कंपनियों को भाजपा सरकार का पूर्ण रूप से संरक्षण प्राप्त है, फसल बीमा कंपनियां किसानों से पूरा प्रीमियम वसूल रही है परंतु किसानों को मुआवजे की रकम नहीं दे रही हैं
केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को अपने शासनकाल में जहां युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए और अधिक पद सर्जित करने चाहिए थे, वहीं उसके उलट सरकारी विभागों और पीएसयू में लाखों की तादाद में पद खत्म कर दिए हैं
न्यूज डेक्स संवाददाता
कालांवाली। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला की पदयात्रा इन दिनों कालांवाली के विधानसभा क्षेत्रों में है। 110वें दिन में प्रवेश करने वाली यह यात्रा मंगलवार को गांव फग्गू से होती हुई गांव देसूखुर्द, थिराज, झोरडऱोही, बीरुवालागुढ़ा व बड़ागुढ़ा की ओर प्रस्थान कर गई। यात्रा में हजारों की संख्या में युवा भी शामिल थे और उनका उत्साह और जयघोष का नजारा भी देखते ही बनता था। इसके अलावा जैसे जैसे ये परिवर्तन यात्रा आगे बढ़ रही है इससे न केवल इनेलो पहले की तुलना में कहीं अधिक मजबूत होती दिखाई दे रही है वहीं लोकसभा और विधानसभा सीटें इनेलो की झोली में डालने के लिए लोग संकल्प भी ले रहे हैं। सिरसा के लोगों ने अभय सिंह को आश्वस्त किया है कि वे ऐसे ही पूरी लगन से यात्रा जारी रखें, सिरसा की जनता लोकसभा और पांचों विधानसभा सीटें इनेलो को ही जितवा कर भेजेगी। अभय सिंह चौटाला भी लोगों का इनेलो के प्रति इस रुझान को देखकर आत्मविश्वास से भरे दिखाई दे रहे हैं और मुखर होकर जहां भाजपा गठबंधन सरकार और कांग्रेस के शासनकाल में की गई लूट और बेकायदगियों को जनता के सामने रख रहे हैं वहीं गंभीरता से लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं और उन्हें आश्वस्त कर रहे हैं कि इनेलो की सरकार आते ही प्रमुख्ता से सभी समस्याओं का निवारण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा जनविरोधी और धोखेबाज पार्टी है। भाजपा के नेता जो भी वादा करते हैं, एक बार काम निकल जाने के बाद उसे कभी पूरा नहीं करते। उन्होंने भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा वादाखिलाफी और धोखेबाजी करने के उदाहरण देते हुए कहा कि किसानों ने सूरजमुखी फसल की एम.एस.पी के लिए आंदोलन किया जिसके बदले भाजपा गठबंधन सरकार ने पहले तो उन पर लाठीचार्ज किया उसके बाद उनकी मांगों को मान कर आंदोलन खत्म करवा दिया। आंदोलन खत्म हुए एक हफ्ता बीत चुका है लेकिन अभी तक किसानों की सूरजमुखी की फसल वादे के अनुसार एम.एस.पी पर नहीं खरीदी जा रही। दूसरा उदाहरण देते हुए कहा कि कृषि पर थोपे गए तीन काले कानूनों को वापिस लेते समय प्रधानमंत्री ने माफी मांगते हुए कहा था कि वो किसानों की एम.एस.पी का कानून बनाने की मांग को पूरा करेंगे जिसके बाद किसानों ने आंदोलन खत्म कर दिया था। आज किसान आंदोलन को खत्म हुए डेढ़ साल हो गए हैं लेकिन किसानों को एम.एस.पी का कानून बनाने के वादे को अभी तक पूरा नहीं किया है। तीसरा उदाहरण देते हुए अभय सिंह ने कहा कि ऐसे ही भाजपा ने महिला पहलवानों से 15 जून तक बृजभूषण पर कार्रवाई करने का वादा किया और उनका आंदोलन खत्म करवा दिया लेकिन तय समय से पांच दिन ऊपर हो चुके हैं फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की।
फसल बीमा कंपनियों को भाजपा सरकार का पूर्ण रूप से संरक्षण प्राप्त है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल बीमा कंपनियां किसानों को जमकर लूटने में लगी हैं। फसल बीमा कंपनियां किसानों से पूरा प्रीमियम वसूल रही है, पर किसानों को मुआवजे की रकम नहीं दे रही हैं। इसके अलावा केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को अपने शासनकाल में जहां युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए और अधिक पद सृजित करने चाहिए थे, वहीं उसके उलट सरकारी विभागों और पीएसयू में लाखों की तादाद में पद खत्म कर दिए हैं।