केडीबी के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल होंगे मुख्यातिथि, सिंघल को श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा की ओर से किया जाएगा सम्मानित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा द्वारा संचालित कुरुक्षेत्र संस्कृत विद्यालय का 22वां नवोदित ब्रह्मचारी यज्ञोपवीत संस्कार समारोह 21 जून को प्रात: 11 बजे आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के नवनियुक्त मानद सचिव उपेंद्र सिंघल मुख्यातिथि के रूप में भाग लेंगें। समारोह की अध्यक्षता श्री ब्राह्ण एवं तीर्थोद्धार सभा के मुख्य सलाहकार जयनारायण शर्मा एडवोकेट करेंगें। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान श्याम सुंदर तिवाड़ी व महासचिव रामपाल शर्मा भाग लेंगें।
इस अवसर पर 51 ब्रह्मचारियों का यज्ञोपवीत संस्कार होगा। जानकारी देते हुए वेद विद्यालय के आचार्य नरेश कौशिक ने बताया कि इस समारोह में मुख्य यजमान के रूप में विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डा. पंकज शर्मा उपस्थित रहेंगें, जबकि मातृभूमि सेवा मिशन के संचालक डा. श्रीप्रकाश मिश्रा मुख्य वक्ता होंगें। उन्होने बताया कि इस अवसर पर केडीबी के नवनियुक्त के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल का श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा की ओर से सम्मान किया जाएगा। आचार्य नरेश कौशिक ने जानकारी दी कि इस वेद विद्यालय में प्रति वर्ष 51 विद्यार्थियों का प्रवेश किया जाता है और उन्हे सभा की ओर से छात्रावास व भोजन इत्यादि की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है।