सरकार की सामाजिक समरसता की कार्यशैली सराहनीय
न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि सरकार की सामाजिक समरसता की कार्यशैली सराहनीय है और सभी समाज के लोगों को परस्पर सहयोग के साथ समाज हित में कार्य करने की प्रेरणा देती है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री बावल में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता की कार्यशैली का धरातली स्वरूप सिद्ध हुआ है। सरकार ने विभिन्न वर्गों के लोगों को परस्पर सहयोग के जरिये समाज हित की दिशा में कार्य करते हुए सभी वर्गों के महापुरुषों के संदेश को जन जन तक पहुंचाया है।
अतिरिक्त टैंकर से होगी गर्मियों में पानी की किल्लत दूर
जनस्वास्थ्य मंत्री ने गर्मी के मौसम में होने वाली पानी की कमी पर बोलते हुए कहा कि गर्मियों में स्वभाविक तौर पर पानी की खपत बढ़ जाती है। ऐसे मौसम में होने वाली पानी की किल्लत को दूर करने के लिए प्रदेश भर में पंचायत भूमि पर अतिरिक्त जल घर बनाये जा रहे है जिससे अधिक मात्रा में पानी का भण्डारण किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि अब पानी की किल्लत दूर करने के लिए विभाग द्वारा अतिरिक्त टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि बावल विधानसभा क्षेत्र के लोगों पर विपक्ष की भ्रामक बातों का कोई असर नहीं होने वाला और आमजन को भाजपा की विकासशील कार्यशैली पर पूरा भरोसा है तथा अक्टूबर महीने तक एम्स का शिलान्यास किया जाएगा ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सके।