न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र 29 जुलाई सीएससी की जिला प्रबंधक कनिका गोयल ने बताया कि कुरुक्षेत्र जिला में अब ग्रामीण भारत के रंग सीएससी के संग नजर आएंगे। कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से अनेक सुविधाओं का लाभ कुरुक्षेत्र वासियों को मिलने जा रहा है। अहम पहलू यह है कि अब जिले के विद्यार्थी, किसान, पैंशनधारक व आमजन सरकार की विभिन्न स्कीमों का लाभ सीएससी सेंटर के माध्यम से उठा पाएंगे। बुधवार को बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सीएससी के माध्यम से विभिन्न सुविधाओं को जल्द ही शुरु किया जा रहा है, इससे कुरुक्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को फायदा पहुंचेगा। ग्रामीण भारत के रंग सीएससी के संग अभियान के जरिए कैडेट स्कीम के तहत वीएलई अपने सेंटर में 5 सहायकों को रख सकेंगे, जो विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुचाने में सीएससी सेंटर का सहयोग करेंगे। इसके साथ-साथ सीएसी की ई-स्टोर स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति ग्रोसरी, राशन, फल-सब्जी, दवाईयों के लिए आनलाईन आर्डर कर सकता है, जिसमें वीएलई व उसके सहायकों द्वारा इस समान की होम डिलीवरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएससी की टेली मेडिसन स्कीम के तहत आनलाईन माध्यम से 1 रुपए की फीस देकर कोई भी व्यक्ति बड़े-बड़े अस्पतालों के डाक्टरों से परामर्श ले सकता है, और मेडिसन की पर्ची भी आनलाईन प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि किसान ई-मार्ट स्कीम के तहत किसान अपनी बची हुई फसल, खाद, बीज इत्यादि को सीएससी के माध्यम से आनलाईन पोर्टल पर अपलोड कर सकता है, जिससे कोई भी जररुतमंद व्यक्ति आनलाईन माध्यम से इसे खरीद सकेगा। डीजीपे स्कीम के तहत विभिन्न प्रकार की पैंशन को पैंशनधारक को वीएलई उसके घर जाकर मोबाईल के माध्यम से थम्ब एम्प्रिशन मश्ीन पर अंगूठे का निशान लगाकर पैंशन का वितरण कर सकता है। किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीकृत किसान सीएससी सेंटर के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आनलाईन अप्लाई कर सकता है और सीएससी से ही उसे प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि सीएससी की इंश्योरेंस स्कीम के तहत अब कोई भी व्यक्ति अब सैंकिड व थर्ड पार्टी इंश्यारेंस सीएससी के माध्यम से करवा सकता है। डीजीनेम स्कीम के तहत सीएससी के माध्यम से अपनी वेबसाईट बनवा सकता है। इन सभी स्कीमों के अलावा भी सीएससी के तहत सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन स्कीमों को 30 जुलाई से लेकर आगामी 15 अगस्त 2020 तक आमजन की सेवा के लिए शुरु कर दिया जाएगा। इन स्कीमों को समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर शुरु किया गया है।