न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद। जुलाना पंचायती राज के जूनिनयर इंजीनियर (जेई) को बिल पास करने की एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने काबू किया है। जेई पर आरोप है कि उसने गांव किनाना में अंबेडकर भवन का निर्माण करने वाले ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में रिश्वत की डिमांड की थी। ठेकेदार ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया था कि पंचायती विभाग को उसके करीब 5 लाख रुपये देना है। इन बिलों को पास करने के लिए पंचायत विभाग के जेई कृष्ण कुमार ने 20 हजार रुपये की डिमांड कर रहा है। शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी कमलजीत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।इस टीम में इंस्पेक्टर मनीष कुमार सब इंस्पेक्टर बलजीत एएसआई कमलजीत जगबीर को भी शामिल किया गया। राजपत्रित अधिकारी के तौर पर डिप्टी डीईओ रामनिवास को नियुक्त किया गया था। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जेई को रिश्वत लेते हुए काबू किया। टीम उससे पूछताछ कर रही है।