हरियाणा उदय आउटरीच के तहत बहादुरपुर में आयोजित हुईं अनेक गतिविधियां
एसडीएम रादौर अमित कुमार ने ग्रामीणों से किया संवाद, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
कार्यक्रम के दौरान खिलाडिय़ों के साथ दर्शकों में भी दिखा जोश व उत्साह।
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
रादौर/यमुनानगर । आजादी अमृत काल में आयोजित किए जा रहे जिला प्रशासन के हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम आपसी संबंधों व भाईचारे को मजबूत कर समाज को एकजुटता व समरसता का संदेश दे रहे हैं। वीरवार देर शाम को राजकीय उच्च विद्यालय बहादुरपुर में आयोजित हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम में एसडीएम रादौर अमित कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित किए जा रहे जनसंवाद कार्यक्रम की तर्ज पर जिले में भी जनसंवाद कार्यक्रम चलाए जा रहे है। इन कार्यक्रमों से प्रशासन व जनता के बीच सीधा संवाद होता है। आम आदमी इन कार्यक्रमों से जुड़ कर अपनी बात कह सकता है और जो उन्हें समस्या हो वह प्रशासन तक पंहुचा सकता है। सरकार ने समस्याओं के समाधान के लिए पोर्टल बनाया है। पोर्टल के माध्यम से सभी समस्याओं का हल किया जाता है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भागीदारी की। जनभागीदारी के साथ वॉलीबॉल मैच, पौधारोपण सहित अन्य खेल गतिविधियां आयोजित की गई। वॉलीबॉल के मैच में खुर्दी, बहादुरपुर, साबापुर, दुधला की टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बहादुरपुर की टीम प्रथम रही और खुर्दी की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मुख्यातिथि द्वारा विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
विलुप्त हो रहे पारंपरिक खेलों को मिल रही नई दिशा- एसडीएम
हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत आयोजित विभिन्न गतिविधियों में देश-प्रदेश में विलुप्त हो रहे पारंपरिक खेलों की भागीदारी से नई दिशा मिल रही है। रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर, लोक गीतों सहित अन्य पारंपरिक खेल हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं और इन्हें बढ़ावा देने में हरियाणा उदय कार्यक्रम कारगर सिद्ध हो रहे हैं। आधुनिकता की दौड़ में ग्रामीण खेल धीरे-धीरे विलुप्त हो रहे थे, जिसे हरियाणा उदय कार्यक्रम ने फिर से जीवंत कर दिया है और ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी उत्साह से पारंपरिक खेलों में भाग ले रहे हैं।
पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश-
हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत गांव में पौधारोपण कर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। एसडीएम अमित कुमार ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने क्षेत्र को हरा-भरा बनाने व सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने के लिए पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनें। उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आमजन को चाहिए कि वे बाजार जाते समय अपने साथ कपड़े का थैला साथ लेकर चलें और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान करें। उन्होंने सभी को पर्यावरण संरक्षण में प्रहरी की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
ग्रामीणों को दिलाया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प –
हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को पौधा वितरित कर पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनने के साथ-साथ अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित व जागरूक किया गया।
इस अवसर पर बीडीपीओ श्याम लाल, जिला खेल अधिकारी राजेन्द्र पाल गुप्ता, स्कूल के मुख्याध्यापक रूपचंद, पीटीआई जितेन्द्र कुमार, सरपंच सुनील कुमार, ग्राम सचिव नरेश कुमार, ब्रिजेश कुमार व गोपाल सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे