प्रतिष्ठित टाटा 1एमजी हेल्थकेयर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड में बैकएंड डेवेलपर पद पर चयनित
कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी संस्थान की छात्रा सुमन बिश्नोई का प्रतिष्ठित टाटा 1एमजी हेल्थकेयर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड में बैकएंड डेवेलपर पद पर चयन हुआ है जिसके लिए उन्हें 20 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज भी मिलेगा। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने छात्रा सुमन बिश्नोई व यूआईईटी संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील ढींगरा को बधाई देते हुए कहा कि यह कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लिए बड़े गर्व का विषय है। केयू यूआईईटी संस्थान का प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट विभाग निरंतर प्रगति के पथ पर कार्य करते हुए विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध करा है। उन्होंने कहा कि संस्थान की छात्रा की सफलता से प्रेरणा पाकर यूआईईटी के भावी छात्र शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्टता प्राप्त कर अपने उज्ज्वल के भविष्य निर्माण की ओर अवश्य प्रेरित होंगे।
इस अवसर पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने भी चयनित छात्रा को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यूआईईटी निदेशक प्रो. सुनील ढींगरा ने बताया कि यूआईईटी संस्थान के लिए कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग की छात्रा सुमन बिश्नोई को विश्व प्रसिद्ध कंपनी टाटा 1एमजी हेल्थकेयर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सर्वाधिक 20 लाख रुपये प्रति वर्ष के पैकेज पर चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि संस्थान का प्लेसमेंट विभाग कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराकर सुनहरे भविष्य का निर्माण कर रहा है। यूआईईटी के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. संजीव आहूजा, डॉ. निखिल मारीवाला व डॉ. सुनील ढींगरा ने सुमन बिश्नोई की सफलता यूआईईटी की प्लेसमेंट के क्षेत्र में अवसरों को बढ़ाने में किए गए प्रयासों का प्रमाण है। इस अवसर पर यूआईईटी के सभी शिक्षकों ने छात्रा सुमन बिश्नोई के चयन पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए बधाई दी।