न्यूज डेक्स संवाददाता
केदारनाथ। उत्तराखंड के चार धामों में से एक केदारनाथ धाम में सोना घोटाले का मामला कई दिनों से चर्चा में है। तीर्थ पुरोहित और चारधाम महापंचायत के उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी ने इस मामले में मंदिर को दान में मिले 23.78 किलो गोल्ड चोरी का गंभीर आरोप जड़ा है। बताया गया है कि मुंबई के व्यापारी ने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की दीवारों पर सोने की परत लगवाने के लिए दान किया था।
त्रिवेदी के अनुसार मंदिर के गर्भगृह में पिछले साल सितंबर और अक्टूबर में सोने की परत चढ़ाने का कार्य हुआ था,लेकिन अब जाकर इन सोने की परतों पर जब पॉलिश कराई गई तो संदेह ने जन्म लिया और सवाल उठाया गया कि सोने की परत पर पालिश की क्या जरूरत है ? इसी वजह से लगातार इसकी जांच कराने की मांग उठ रही है।
इधर कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मंत्री नवप्रभात ने कहा है कि एक दानदाता के सोना दान करने पर संदेह किया जा रहा है। दान में कितना सोना मिला? तांबे में सोना क्यों मिलाया गया? ऐसे कई सवाल उठ रहे हैं। केदारनाथ ही नहीं बद्रीनाथ में भी ऐसा घोटाला होने की संभावना उन्होंने जताई है,उनके मुताबिक इसकी सूचना उन्हें मिली है। अब बढ़ते विवाद के कारण उत्तराखंड सरकार ने संस्कृति एवं धार्मिक मामलों के सचिव हरिचंद्र सेमवाल और गढ़वाल आयुक्त की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर दी है। उत्तराखंड के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कमेटी में विशेषज्ञों के साथ स्वर्णकार के भी शामिल होने की जानकारी दी। हालांकि उत्तराखंड सरकार इस मामले में किसी भी प्रकार से घोटाले की बाद से लगातार इंकार कर रही है। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि अगर इस मामले में कोई दोषी है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
उल्लेखनीय है कि 18 जून को गौतम नौटियाल नाम के ट्विटर हैंडलर से मंदिर के गर्भगृह में पॉलिशिंग का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में गर्भगृह में कुछ कारीगर गोल्ड पॉलिश नजर आ रहे थे। वीडियो बनाने वाला शख्स उनसे सोने की परतों पर पॉलिश पर सवाल करता हुआ दिखाई दिया था। इस वीडियों में यह भी दिखाई दे रहा है कि यह व्यक्ति मंदिर बंद होने के बाद रात के समय किए जा रहे इस कार्य पर भी सवाल उठा रहा था।
इस पर बवाल मचना लाजिमी था,क्योंकि तीर्थ पुरोहित पहले ही मंदिर में सोने की परतें लगाने का विरोध कर रहे थे।इसी के बाद संतोष त्रिवेदी ने केदारनाथ धाम में लगे 23 किलो सोना चोरी का भी आरोप जड़ा था।