न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। शुक्रवार को 12.33 मिनटपर जीआरपी कंट्रोल रुम में फोन आया तो पूछा हम आपकी क्या मदद कर सकते हैं,फोन करने वाले ने बताया कि ट्रेन में बम है। इसके बाद हडकंप मच गया,ट्रेनों का चैकिंग हुई और बाद में जांच पड़ताल में पता चला कि झज्जर जिला के एक गांव वासी 14 साल के बच्चे ने झूठी सूचना दी थी। शनिवार को पुलिस ने इस किशोर को काबू किया और जुवेनाइल कोर्ट के आदेश पर बाल सुधार गृह अंबाला भेजा है। बताया गया है कि रेलवे पुलिस के अनुसार किशोर की बुआ की शादी गोहाना थाना क्षेत्र के गांव में हुई है। ऐसे में वह बुआ के घर सवारी गाड़ी में जाता था और इसी ट्रेन में बम होने की जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम पर दी थी।
हरियाणा में पानीपत से रोहतक आ रही ट्रेन में बम होने की सूचना देने वाले इस 14 वर्षीय नाबालिग की मां का 2021 में निधन हो चुका है और उसके पिता सब्जी बेचकर घर का गुजार बसर करते हैं। घर में यह दोनों बाप-बेटा ही रहते हैं। उनके घर में मां का पुराना फोन पड़ा था। अपने पिता से जिद्द करके उसने सिम लिया था और इसी फोन से कंट्रोल रुम में गलत सूचना दी।