परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ 115वां दिन
कहा- चुने हुए जनप्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है, हर रोज नए कानून जनता पर थोपे जा रहे हैं, जब कोई अपने हकों को लेकर आवाज उठाता है, तो उस पर डंडे बरसाए जाते हैं
आम जन की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है, कर्मचारी, मजूदर, व्यापारी, नौजवान, किसान सब इस सरकार से दुखी हैं
सैकड़ों सरकारी स्कूल बंद कर दिए, स्कूलों में शिक्षकों के 22 हजार से अधिक पद खाली पड़े हैं, सरकारी अस्पतालों में न दवाई और न ही चिकित्सक हैं
न्यूज डेक्स संवाददाता
कालांवाली। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला का कहना है कि आज देश में अघोषित आपातकाल है। चुने हुए जनप्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। हर रोज नए कानून जनता पर थोपे जा रहे हैं। जब कोई अपने हकों को लेकर आवाज उठाता है, तो उस पर डंडे बरसाए जाते हैं। सरपंचों ने जब अपने अधिकार मांगे तो उन पर लाठियां बरसाई गईं। हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा के दौरान कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के गांव भावदीन, डिंग मंडी, पतली डाबर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए अभय सिंह चौटाला ने बताया कि 24 फरवरी से लेकर अब तक वे 54 विधानसभा क्षेत्रों के 1200 से अधिक गांव में जा चुके हैं। गांव में जाते हैं तो लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हैं। सरपंचों से गांव के विकास के बारे में बात करते हैं तो एक ही बात सामने आती है कि यह सरकार महज झूठे वादे करती है, किसी भी गांव में सरपंचों को विकास के लिए ग्रांट नहीं मिली है।
ॉइस दौरान अभय सिंह चौटाला ने लोगों से पूछा क्या वे बदलाव चाहते हैं तो भारी जनसमूह ने एक स्वर में परिवर्तन का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला में 7 जून से लेकर 25 जून तक उन्होंने 124 गांवों में दस्तक दी और इस दौरान आमजन के उत्साह एवं जोश से वे दावे के साथ कह सकते हैं कि सिरसा संसदीय सीट पर जीत दर्ज करने के साथ ही सिरसा जिला की सभी पांचों सीटों पर इनेलो के विधायक बनेंगे। सरकार बनने के बाद बेरोजगारों के हित में कदम उठाते हुए प्रत्येक घर से एक युवा को सरकारी नौकरी दी जाएगी। चौ. देवीलाल के सपनों को साकार करते हुए बुजुर्गों को प्रति माह 7500 रुपए पैंशन राशि दी जाएगी। गृहणियों को हर महीने एक गैस सिलेंडर और ग्यारह सौ रूपए प्रति माह रसोई खर्च देंगे। कर्मचारियों को ओपीएस का तोहफा दिया जाएगा। सभी पोर्टलों और पीपीपी समेत जनविरोधी प्रोग्रामों को खत्म किया जाएगा।
अभय चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार ने चुनाव के समय स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का वादा किया था। रिपोर्ट तो लागू नहीं की, बल्कि किसानों पर तीन काले कानून थोप दिए और इन कानूनों के विरोध में किसान 13 महीने तक गर्मी, सर्दी और बरसात के बीच अपना घर और परिवार छोडक़र आंदोलन करने को विवश हुए। आज पैट्रोल-डीजल महंगा हो गया है, खाद, बीज, कीड़े मार दवाइयों के दाम बढ़ गए हैं। आम जन की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कर्मचारी, मजूदर, व्यापारी, नौजवान, किसान सब इस सरकार से दुखी हैं। उन्होंने कहा कि वे ग्रामीणों के बीच बैठकर उनसे इस सरकार की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी लेते हैं। इस दौरान लोग इस सरकार को जमकर कोस रहे हैं।
इनेलो नेता ने कहा कि आज बेरोजगारी में हरियाणा पहले स्थान पर आ गया है। 27 प्रतिशत आपराधिक दर के साथ हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित राज्य बन गया है। आज लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। नहरों में पानी नहीं आ रहा है। सडक़ें नहीं बन रही हैं। प्रदेश में आधारभूत सुविधाएं भी यह सरकार मुहैया नहीं करवा पा रही है। इनेलो प्रधान महासचिव ने कहा कि इस सरकार ने मर्ज करने के नाम पर 300 के करीब सरकारी स्कूल बंद कर दिए। स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार ही 22 हजार से अधिक पद खाली हैं। सरकारी अस्पतालों में न दवाई और न ही चिकित्सक हैं। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव श्याम सिंह राणा, पार्टी के जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला, अर्जुन चौटाला, विनोद दड़बी, धर्मवीर नैन सहित अनेक लोग मौजूद थे।