न्यूज डेक्स संवाददाता
यमुनानगर। हरियाणा स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा यमुनानगर जिले में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए गए है। जिनमें छछरौली को उपमंडल का दर्जा देने की घोषणा की गई, खिजराबाद का नाम बदलकर प्रताप नगर किया गया, प्रताप नगर नई उप-तहसील बनाई गई, गांव तेलीपुरा व खदरी में 2.67 करोड़ रुपये की राशि से सामुदायिक केन्द्र, नालियों व गलियों का निर्माण करवाया गया, सेक्टर-17, जगाधरी से 2.58 करोड़ रुपये की राशि से सीनियर सिटीजन क्लब एवं ओल्ड ऐज होम बनाया गया।
उन्होंने बताया कि जिला पंचायत संसाधन केन्द्र का निर्माण 1.76 करोड़ रुपये की लागत से किया गया, जगाधरी में राम कुण्डी पार्क 28 लाख रुपये की राशि से बनाया गया। उन्होंने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत 3.08 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य करवाए गए व हथनीकुण्ड बैराज के पास 13.42 करोड़ रुपये की लागत से पाके का नवीनीकरण किया गया।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर, रादौर व छछरौली के भवन का निर्माण 37.41 करोड़ रुपये की लागत से किया गया, सरस्वती नगर व गांव नाचरौन में 17.05 करोड़ रुपये की राशि से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनाया गया, छछरौली व यमुनानगर आईटीआई भवन 10.50 करोड़ रुपये की राशि से बनाया गया। उन्होंने बताया कि प्रताप नगर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान 7.13 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन, पुलिस लाईन जगाधरी में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल भवन बनाया गया, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल ताहरपुर कलां का निर्माण 5.26 करोड़ रुपये की लागत से करवाया गया तथा एक नया कौशल विकास केन्द्र स्थापित किया।
मंत्री कंवर पाल ने बताया कि जगाधरी में 77 करोड़ रुपये की लागत से 200 बिस्तरों का राजकीय अस्पताल बनाया गया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, छछरौली की नई इमारत का निर्माण 6.09 करोड़ रुपये की लागत से किया गया तथा गांव खदरी, रणजीतपुर व अंटावा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण 10.31 करोड़ रुपये की राशि से किया गया।