मंगोलिया के राजदूत गैनबोल्ड दंबजाव ने किया कुरुक्षेत्र का दौरा, धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र के पर्यटन और धार्मिक स्थलों की जमकर प्रशंसा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। भारत में मंगोलिया के राजदूत गैनबोल्ड दंबजाव ने कहा कि भारत और मंगोलिया के व्यापारिक, पर्यटन और सांस्कृतिक संबंधों में और ज्यादा मजबूती आए, इसी उद्देश्य से उन्हें पूरी उम्मीद है कि हरियाणा प्रदेश की संस्कृति, व्यापार और पर्यटन के क्षेत्र में मंगोलिया की भागीदारी बढ़ेगी। मंगोलिया के राजदूत गैनबोल्ड दबंजाव सोमवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा एक कृषि प्रधान देश है, यहां पर व्यापार की अपार संभावनाएं है। भारत मंगोलिया के असंगठित और व्यापक पैमाने पर किसानों एवं दूध विक्रेताओं के लिए सहकारी समितियों के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता सांझा कर सकता है। इसके अलावा भारत खनिज, कोयला और इस्पात के क्षेत्र में मंगोलिया की कंपनियों के साथ अधिक भागीदारी बढ़ाने के साथ प्रगति पर है। भारत और मंगोलिया सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम को 2023 तक नवीनीकृत किया गया है।
राजदूत ने कहा कि मंगोलिया में काफी जमीन खाली पड़ी है जहां पर व्यापार की अपार संभावनाएं है। मंगोलिया में अगर कोई उद्योगपति व्यापार की दृष्टि से निवेश करता है तो उसे काफी क्षेत्रों में टैक्स नहीं देना पड़ता है। हरियाणा की संस्कृति, व्यापार और पर्यटन में काफी समानता है, मंगोलिया के साथ हरियाणा प्रदेश के जो संबंध रहे है, उन्हें दोबारा शुरू करने के लिए प्रयास जारी है। हरियाणा प्रदेश की चहुंमुखी विकास योजनाओं को मंगोलिया सांझा करना चाहता है, शिक्षा के क्षेत्र में भी हरियाणा में जो नए आयाम स्थापित हो रहे है उस दिशा में भी मंगोलिया को काफी उम्मीद है कि शिक्षा नीति को सांझा कर सके।
उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि हरियाणा प्रदेश के विद्यार्थी व्यापार और पर्यटन की दृष्टि से मंगोलिया आए तथा वहां के विषयों के बारे में जाने और मंगोलिया के विद्यार्थी हरियाणा आए ताकि यहां की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके, 2 हजार से ज्यादा उत्पाद है जिनका निर्यात युरोपियन देशों में किया जा रहा है, इन उत्पादों पर किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लगता है। मंगोलिया के राजदूत ने कहा कि कुरुक्षेत्र एक धर्मनगरी है, यहां पर भगवान श्रीकृष्ण ने गीता का उपदेश दिया था, यहां पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जाता है।
इस मौके पर केयू के कुल सचिव डा.संजीव शर्मा,केयू के पूर्व छात्र एवं केडीबी के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल,जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य व कुवि के पूर्व छात्र डा. जसविंद्र खैहरा व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनदीप सिंह विर्क, मनजीत सिंह आदि ने स्वागत किया ।