न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र नरवाल ने बताया कि श्याम कालोनी में जिन लोगों द्वारा गली उखाड़ी गई है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने के लिए शिकायत दी गई है। अभी कुछ दिन पहले ही यह गली नगर परिषद द्वारा बनाई गई थी। जिसे कुछ स्थानीय लोगों ने गलत नियत से उखाड़ दिया वहीं गंदे पानी की निकासी के लिए बनाई गई नाली को भी बंद कर दिया जोकि सरासर गलत है। इसके अलावा गली में लगाए गए पेवर ब्लॉक को भी उखाड़ दिया गया।
इस वजह से जहां सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ वहीं लोगों में भी नगर परिषद थानेसर की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि यदि लोगों को गली बनाए जाने को लेकर कोई आपत्ति थी तो नगर परिषद कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करवान चाहिए थी, लेकिन लोगों के द्वारा कोई भी शिकायत नगर परिषद कार्यालय में नहीं दी गई। कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि इस आधार पर ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने के लिए पुलिस में शिकायत दी गई है।