कुवि के श्रीगुलजारी लाल नंदा केंद्र में भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के भारत रत्न श्रीगुलजारी लाल नंदा नीतिशास्त्र-दर्शनशास्त्र केंद्र में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में श्रीगुलजारी लाल नन्दा जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि मदनमोहन छाबड़ा, पूर्व मानद सचिव कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड ने कहा कि भारत रत्न नंदा जी ने सारी उम्र समाज के लिए जिए और कुरुक्षेत्र के विकास के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया। उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य करेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केंद्र के निदेशक प्रो. ललित कुमार गौड़ ने कहा कि प्रतियोगिताएं एवं स्पर्धाएं विद्यार्थियों जीवन में महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने श्रीगुलजारी लाल नंदा को लेकर उत्कृष्ट भाषण दिए तथा चित्रकला प्रतियोगिता में स्कूली छात्रों ने उनके सुन्दर चित्र बनाए। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में केयू यूनिवर्सिटी कॉलेज से पूर्व प्रोफेसर चितरंजन दयाल कौशल, हिन्दी विभाग से प्रो. पुष्पा रानी तथा जेएलएन पुस्तकालय से डॉ. चेतन शर्मा शामिल रहे। वहीं चित्रकला के निर्णायक मंडल की भूमिका ललित कला विभाग के डॉ. पवन कुमार, डॉ. आरके सिंह ने निभाई। प्रो. ललित कुमार गौड़ ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की। उन्होंने बताया कि आगामी 4 जुलाई 2023 को केन्द्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों द्वारा छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ. विशंभर दास ने किया।
केयू के भारतरत्न श्रीगुलजारी लाल नंदा नीतिशास्त्र-दर्शनशास्त्र केंद्र में आयोजित भाषण प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल की समरिन कौर ने प्रथम स्थान, दिल्ली पब्लिक स्कूल के खेवन ने द्वितीय स्थान, रिषित गुप्ता ने तृतीय स्थान तथा महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल के सूर्यवीर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं वरिष्ठ वर्ग में राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय की वंशिका ने प्रथम, सैनी पब्लिक स्कूल की अंकिता ने द्वितीय, गीता निकेतन आवासीय विद्यालय के निकुंज ने तृतीय तथा चेतन ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल से रिद्धि ने प्रथम, गीता निकेतन आवासीय विद्यालय के अरमान बत्तान ने द्वितीय, कल्पना ने तृतीय स्थान तथा गीता कन्या वरिष्ठ विद्यालय की प्रज्ञा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय की हिमांशी ने प्रथम, गीता निकेतन आवासीय विद्यालय की ओमना ने द्वितीय, सैनी पब्लिक स्कूल की श्वेता ने तृतीय तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय से हिना ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।