न्यूज डेक्स संवाददाता
पलवल। हरियाणा में पुलिस ई-चालान में 3.20 करोड़ का गबन का मामला उजागर हुआ है। मामला पलवल पुलिस विभाग से संबंधित है और यहां 3 करोड़ 20 लाख रुपए का घोटाले का खुलासा हुआ है,जिसके बाद दो हवलदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस कर्मियों ने ई-चालान भुगतान के पैसों को बैंक में जमा न कराकर खुद ही हड़प लिए। इस संदर्भ में डीएसपी की जांच रिपोर्ट पर के बाद कैंप थाना पुलिस ने चालान ब्रांच में तैनात हवलदार जनक और ओमवीर के खिलाफ सरकारी पैसे का गबन करने का केस दर्ज किया। इस प्रकरण में हवलदार जनक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए डीएसपी संदीप मोर ने बुधवार बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह को ई चालान में गड़बड़ी की जानकारी मिली थी।जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच कराई गई थी। बताया गया है कि जांच के दौरान जनवरी 2020 से 31 मार्च 2023 तक के रिकॉर्ड खंगाला गया था।